Terms and Conditions ( नियम और शर्तें )
अगर आप हमारी वेबसाइट (website) का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट (website) से जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जान लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं।
हमारी वेबसाइट (website) की सभी नियम और शर्तों को स्वीकार करना जरूरी है और अगर आप किसी भी तरह से , हमारी वेबसाइट (website) के नियम और शर्तों को मंजूर नहीं कर पाते हैं तो आपको वेबसाइट (website) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
आपको इस बात को सुनिश्चित करना होगा की आप वेबसाइट (website) का उपयोग किसी भी गलत या गैरकानूनी उद्देश्य के लिए नहीं करेंगे। आप हमारी वेबसाइट (website) और उस पर प्रदान की जाने वाली सामग्री का इस्तेमाल किसी भी ऐसे रूप में नहीं करेंगे जिसकी वजह से हमारी छवि खराब हो या वेबसाइट (website) पर किसी भी प्रकार का गलत प्रभाव पड़े।
आपको इस बात को भी स्वीकार करना होगा कि आप वेबसाइट(website) की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़ – छाड़ नहीं करेंगे और ना ही वेबसाइट (website) की संवेदनशील जानकारी पाने की कोशिश करेंगे । अगर ऐसा कुछ भी होता हुआ तो जुर्माने के साथ कानूनी पैसे की भरपाई के लिए पूरी तरह से केवल आप ही जिम्मेदार होंगे।
वेबसाइट (website) से जुड़ी सामग्री या सेवा की नकल या वितरण कर सख्त मना हैं ।
अगर आप वास्तविकता में हमारी वेबसाइट (website) का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको वेबसाइट (website) के सभी नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा।
हम अपनी तरफ से इस बात की पूरी कोशिश करते है कि आपको सटीक से सटीक जानकारी प्रदान करें किंतु इसके बाद भी कुछ मामलों में सामग्री थोड़ी बहुत पुरानी हो सकतीं हैं।
हम अपने ब्लॉग (blog) की सामग्री में कभी भी , किसी भी तरह का बदलाव या सुधार कर सकते हैं। इसके लिए हम किसी भी तरह की पूर्व जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हैं।
हमारे पास पूरा अधिकार है ऊपर दिए गए नियम और शर्तों में बदलाव या संशोधन करने का।