Aasani se AI Video Kaise Banaye? AI से वीडियो बनाये सिर्फ़ 2 मिनट में

AI Video Kaise Banaye

आज के समय में मशीनों के बढ़ते उपयोग ने , परिस्थितियों को पूरी तरह से बदल के रख दिया हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence) के आ जाने से , काम करने के तरीकों में एक बहुत बड़ा बदलाव हमें देखने को मिला हैं। AI ने कामों को करने की गति को कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया है । AI Video Kaise Banaye.

हम सभी जानते है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग – अलग तरह के विषयों से जुड़ी वीडियो बनाना और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना बहुत ही आम हो गया हैं। आज कल हर दूसरा व्यक्ति अच्छी से अच्छी वीडियो बनाकर , अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने की दौड़ में लगा हुआ हैं। माना की वीडियो बनाकर , उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके पैसे कमाएं जा सकते हैं। लेकिन जितना आसान ये सुनने में लगता है उतना ही कठिन ये कार्य करने में हैं । 

उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो को बनाने में बहुत अधिक समय लगता है , इसलिए आपके मूल्यवान समय को बचाने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं : AI का। जी , AI टूल्स की मदद से आप कुछ ही मिनटों में एक सर्वोत्तम वीडियो बना सकते हैं । कैसे ? आइए जानते है, इस लेख के जरिए ।

AI से वीडियो बनाने के तरीके : AI Video Kaise Banaye

AI की मदद से वीडियो बनाने के लिए केवल कोई एक या दो तरीके नहीं है , बल्कि वर्तमान समय में बहुत सारे विकल्प है , जिनके उपयोग से AI के द्वारा आप वीडियो बना सकते हैं। AI से वीडियो बनाने के निम्नलिखित तरीके हैं: 

  • वीडियो एनीमेशन ( Video Animation) : इसके अंतर्गत आप AI का इस्तेमाल करके , कुछ ही मिनटों में एनिमेटेड (Animated) वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो जेनरेशन ( Video Generation) : AI का उपयोग करके आप अपनी रुचि और संदर्भ के अनुसार , शुरू से लेकर अंत तक का वीडियो बना सकते हैं । 
  • वीडियो संपादन (Video Editing) : किसी भी वीडियो को पोस्ट करने से पहले , उसमे कई तरह का संपादन करना पड़ता हैं। वीडियो के संपादन में बहुत ज्यादा समय लगता हैं लेकिन AI के उपयोग आप यह काम पलक झपकते कर सकते हैं। 

अतः अपनी आवश्यकता के अनुसार आप ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग करके , AI की सहायता से वीडियो बना सकते हैं।

WinZo एप से पैसे कमाने के 9 जबरदस्त तरीके

AI वीडियो

AI वीडियो बनाने की प्रक्रिया :  AI Video Kaise Banaye

AI की मदद से वीडियो बनाना कोई बहुत ज्यादा कठिन काम नहीं हैं। नीचे दिए गए चरणों को अपना कर , आप AI के द्वारा वीडियो बना सकते हैं : 

  • चरण 1 : सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपनी आवश्यकता और रुचि के अनुसार , AI टूल अथवा एप को डाउनलोड कर लें।
  • चरण 2 : AI एप को डाउनलोड करने के अपना अकाउंट बनाए।
  • चरण 3 : इसके बाद आपको जिस विषय से संबंधित वीडियो बनानी है , उसका चयन करें।
  • चरण 4 : विषय का चयन करने के बाद , आप अपनी वीडियो में जो कुछ भी जोड़ना या लगाना चाहते हैं जैसे की कोई संगीत , फोटो , आदि को लगाएं।
  • चरण 5 : यह सब हो जानें के बाद आसानी से वीडियो को जेनरेट करें।
  • चरण 6 : जब वीडियो जेनरेट हो जाए , तो उसको ( अगर आप चाहते हैं ) AI के द्वारा संपादित कर लें।
  • चरण 7 : इसके बाद अपनी वीडियो को सेव करे और उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें।

इन कुछ आसान चरणों के अनुसार कार्य करके आप बहुत ही कम समय में , AI की मदद से वीडियो बना सकते हैं और वीडियो को तुरंत ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

AI वीडियो

 

AI के द्वारा वीडियो बनाने के फायदे : AI Video Kaise Banaye

AI एक बहुत अच्छी तकनीक है , जिसके द्वारा सभी काम पहले से कहीं ज्यादा सरल हो गए हैं। AI की मदद से वीडियो बनाने के निम्नलिखित लाभ हैं : 

  • AI की सहायता से हम घंटो का काम मिनटों में कर सकते हैं । इससे समय की बचत होती हैं ।
  • इसके द्वारा हम अच्छी से अच्छी गुणवत्ता की वीडियो बना सकते हैं।
  • AI के जरिए वीडियो बनाने से किसी भी प्रकार का कोई पैसा खर्च नहीं होता। कम से कम लागत में अच्छा से अच्छा परिणाम देखने को मिलता हैं।
  • AI से वीडियो बनाने में कुछ नहीं करना पड़ता । बस आपको AI को अपनी जरूरत के बारे में बताना होता है और आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार वीडियो मिल जाती हैं।

AI से वीडियो बनाने के केवल यही फायदे नहीं है बल्कि AI का क्षेत्र बहुत ज्यादा विस्तृत है और इसकी सहायता से आप हर तरह का वीडियो बना सकते हैं । फिर चाहे वो वीडियो किसी भी विषय से जुड़ा हो जैसे मनोरंजन , सिनेमा , खेल, विज्ञान , खान – पान, देश – विदेश, धर्म , संस्कृति, साहित्य , आदि । 

तो देखा आपने कि कितना सरल और सहज है AI की मदद से वीडियो बनाना और उस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके , अपने फॉलोवर्स की संख्या को बढ़ना। बदलते समय के साथ हमें नई तकनीकों को अपनाना चाहिए और उनका अच्छी तरह से उपयोग करके लाभ उठाना चाहिए ।  

अगर आप भी वीडियो बनाते है या फिर वीडियो बनाने की इच्छा रखते है लेकिन समय की कमी के कारण बना नहीं पाते ? तो अब आपको बिलकुल भी निराश की जरूरत नहीं हैं , क्योंकि AI की मदद से आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा कहीं भी और कभी भी बिना किसी परेशानी के वीडियो बना सकते हैं । AI के द्वारा वीडियो बनाने में कोई घंटे या दिन नहीं लगते , बल्कि पलक झपकते काम कुछ ही मिनटों में हो जाता हैं । तो देरी किस बात की ? आज ही बनाए अपना पहला वीडियो , AI की मदद से।

Frequendly Asked Question (FAQ’s):- AI Video Kaise Banaye

प्रश्न 1. वीडियो बनाने के लिए प्रसिद्ध AI टूल्स कौन से हैं ? 

उत्तर. Vyond, Adobe After Effects , Lumen5 , InVideo, Google Cloud Video AI, आदि कुछ प्रसिद्ध AI टूल्स हैं । इनकी सहायता से आप AI वीडियो बना सकते हैं।

प्रश्न 2. AI के द्वारा बनाए गए वीडियो को किस फॉर्मेट में डाउनलोड या सेव कर सकते हैं ? 

उत्तर. AI के द्वारा बनाए गए वीडियो को प्रकार की अलग फॉर्मेट में डाउनलोड या सेव कर सकते हैं । जैसे : MOV, MP4 , AVI , आदि । 

प्रश्न 3. AI की सहायता से बनी वीडियो को कहां साझा कर सकते हैं? 

उत्तर. AI के द्वारा बनाए गए वीडियो को आप लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब ( YouTube) , इंस्टाग्राम ( इंस्टाग्राम) , फेसबुक ( Facebook ) , ट्विटर ( Twitter), इत्यादि पर साझा कर सकते हैं।

2 thoughts on “Aasani se AI Video Kaise Banaye? AI से वीडियो बनाये सिर्फ़ 2 मिनट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *