अगर आप कोई युवा है , सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे है , तो निश्चित रूप से ही आप SSC CGL क्या है ? यह जानते ही होंगे लेकिन अगर आप इसकी परीक्षा देना चाहते हैं , तो यह जरूरी है कि आपको इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी हैं। SSC CGL Kya Hai | एसएससी सीजीएल क्या है ?
जब आपको SSC CGL के बारे में सभी कुछ पता होगा , तो आप आसानी से इसकी तैयारी कर पाएंगे। इसलिए आज हम लेके आए है , ये लेख जिसके द्वारा आप SSC CGL से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए , शुरू करते हैं।
What is SSC CGL? SSC CGL Kya Hai | एसएससी सीजीएल क्या है ?
SSC CGL का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( Staff Selection Commission Combined Graduate Level) हैं। यह एक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा है , जिसके द्वारा आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं । SSC CGL की परीक्षा भारत सरकार के अलग – अलग विभागों और मंत्रालयों में काम करने के लिए , ग्रेजुएटेड (graduated) युवाओं को चुनने का एक जरिया हैं।
इस परीक्षा के द्वारा सरकार , सरकारी पदों पर काम करने योग्य युवाओं की नियुक्ति करती हैं। इस परीक्षा में कई सारे पद है , जिनपर आप कार्य कर सकते हैं । अगर आप अपनी ग्रेजुएशन (graduation) पूरी कर चुके हैं , तो आप यह SSC CGL की परीक्षा देकर और उसमे पास होकर , अच्छी से अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हैं।
SSC CGL की परीक्षा देने के लिए योग्यता
Eligibility to appear for SSC CGL exam
SSC CGL की प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए। योग्यता पूरी होने के बाद ही आप SSCGL की परीक्षा में बैठ सकते हैं । तो आइए जानते हैं, SSCGL की परीक्षा की योग्यता के बारे में:
- सबसे पहली योग्यता यह है कि जो भी व्यक्ति SSC CGL की परीक्षा देना चाहता हैं , वो भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- SSCGL की परीक्षा को देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष होनी चाहिए ।
- SSCGL की परीक्षा को देने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (degree) होनी चाहिए । आप ग्रेजुएट (graduate) होने चाहिए।
अगर आप ऊपर दी गई सभी योग्यताओं को पूरा करते है , तो आप बिना किसी परेशानी या दिक्कत के SSCGL की परीक्षा में बैठ सकते हैं।
SSC CGL परीक्षा का पैटर्न क्या हैं?
What is the pattern of SSC CGL?
चलिए अब देखते है कि आखिर ये SSCGL परीक्षा किस तरह से होती हैं। यह परीक्षा चार अलग – अलग चरणों में होती हैं। जिनको पास करने के बाद ही आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। SSC CGL परीक्षा के चार चरण निम्नलिखित हैं :
- टियर 1 (Tier 1) : इसमें प्रारंभिक परीक्षा , ऑनलाइन (online) माध्यम से होती हैं।
- टियर 2 (Tier 2) : इस चरण में मुख्य परीक्षा होती है। यह परीक्षा भी ऑनलाइन (online) माध्यम से होती हैं।
- टियर 3 (Tier 3) : इसके अंदर डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होती हैं।
- टियर 4 (Tier 4) : इस चरण में पद के अनुसार कौशल परीक्षण (Skill test) होता हैं। इसको कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट ( Computer Proficiency Test) भी कहते हैं।
SSC CGL का पाठ्यक्रम क्या हैं? SSC CGL Kya Hai | एसएससी सीजीएल क्या है ?
What is the syllabus of SSC CGL?
SSC CGL की परीक्षा चार विभिन्न चरणों में पूरी होती हैं और हर चरण का अपना एक सिलेबस (syllabus) होता है। SSCGL परीक्षा का सिलेबस (syllabus) निम्न हैं :
- टियर 1 (Tier 1) : प्रारंभिक परीक्षा
- अंग्रेजी भाषा (English language) – 50 प्रश्न
- गणित (Mathematics )- 50 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान (General Studies)- 50 प्रश्न
- सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning) – 50 प्रश्न
- टियर 2 ( Tier 2) : मुख्य परीक्षा
- अंग्रेजी भाषा (English language) – 100 प्रश्न
- गणित (Mathematics )- 100 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान (General Studies)- 100 प्रश्न
- सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning) – 100 प्रश्न
- टियर 3 (Tier 3) : डिस्क्रिप्टिव परीक्षा (Descriptive Exam)
- निबंध लेखन
- पत्र लेखन
- टियर 4 (Tier 4) : कौशल परीक्षा (Skill Test)
- डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट ( Data Entry Speed Test)
- कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (Computer Proficiency Test )
SSCGL की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए , इस परीक्षा से अलग – अलग चरणों के लिए आपको ऊपर दिए गए पाठ्यक्रम की तैयारी करनी होती हैं । इसको तैयार करने के बाद आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।
SSC CGL की तैयारी कैसे करें? SSC CGL Kya Hai | एसएससी सीजीएल क्या है ?
How to prepare for SSC CGL?
SSC CL परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको को नियमित रूप से सिलेबस (syllabus) को पढ़ना होगा। SSC CGL की परीक्षा में पास होने के लिए आप निम्नलिखित तरह से तैयारी कर सकते हैं :
- सबसे पहले SSCGL परीक्षा के सिलेबस (syllabus) को समझे । इसके साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्रों को भी पढ़ें ।
- यह सब करने के बाद आप अपना टाइम टेबल (time table ) बनाए। इसके द्वारा आप किस समय पर क्या पढ़ेंगे , इसका चयन कर पाएंगे।
- तैयारी करने के लिए आप एक अच्छा ऑनलाइन कोर्स (online course) भी खरीद सकते हैं । इसके अलावा यूट्यूब चैनल (YouTube channel) की मदद से भी पढ़ाई कर सकते हैं।
- पढ़ी हुई चीजों का रोज अभ्यास करें । जितना ज्यादा हो सके पढ़ने के साथ – साथ अभ्यास करते हुए चले।
- तैयारी के साथ – साथ अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें । जब आप स्वस्थ होंगे तभी अच्छे से पढ़ पाएंगे।
- सिलेबस (syllabus) पूरा कर लेने के बाद , रोज निरंतर रूप से प्रैक्टिस (practice) करते रहे और साथ ही मॉक टेस्ट (mock test) देकर कमजोर क्षेत्रों को सुधारे ।
ऊपर दिए गए बिंदुओं की मदद से आप आसानी से , घर बैठे SSCGL परीक्षा की तैयारी कर सकते है ।
नियमित पढ़ाई और मेहनत के साथ आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं और एक अच्छे सरकारी पद पर काम कर सकते हैं।
Frequently Asked Question (FAQ’s):-
प्रश्न 1. SSC CGL परीक्षा के द्वारा किन पदों पर काम कर सकते हैं ?
उत्तर. SSCGL परीक्षा के द्वारा आप निम्नलिखित पदों पर काम कर सकते हैं :
- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
- असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
- इंस्पेक्टर ऑफ इंकम टैक्स
- इंस्क्पेटर ऑफ सेंट्रल एक्साइज
- सब इंस्पेक्टर
- डिविजनल अकाउंटेंट , आदि।
प्रश्न 2. SSC CGL की तैयारी के लिए किन यूट्यूब चैनल (YouTube channel ) की मदद ली जा सकती है ?
उत्तर. अगर आप खुद से बिना किसी कोचिंग (coaching) के SSCGL की तैयारी करना चाहते हैं , तो आप निम्नलिखित यूट्यूब चैनल (YouTube channel ) की मदद ले सकते हैं :
- SSC Wallah
- Adda 24
- Rojgar with Ankit
प्रश्न 3. SSC CGL में कितनी सैलरी (salary) मिलती हैं?
उत्तर. SSCGL में आप को आपके पद के अनुसार सैलरी (salary) मिलती हैं। सामान्य रूप से यह ₹9300 से ₹34800 तक होती हैं।