आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इंस्टाग्राम को जानता ना हो या फिर उससे परिचित ना हो। इंस्टाग्राम (Instagram) एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) है और इसका इस्तेमाल लगभग हर इंसान करता हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) केवल वीडियो (video) साझा करने वाला प्लेटफॉर्म (platform) नहीं है बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म (platform) है , जिसकी मदद से आप देश – विदेश के लोगों से जुड़ सकते है और पैसे भी कमा सकते हैं। Instagram pe Followers Kaise Badhaye?
इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से आप कितने पैसे कमा सकते है , ये बात पूरी तरह से निर्भर करती है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर आपके फॉलोवर्स (followers) की संख्या कितनी है ? जितने अधिक आपके फॉलोवर्स (followers) होंगे, उतनी ही अधिक होगी आपकी आय।
तो आज इस लेख के जरिए हम जानेंगे कि आखिर किस प्रकार से इंस्टाग्राम (Instagrm) पर अपने फॉलोवर्स (followers) को बढ़ा सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इससे पहले की हम इंस्टाग्राम (instagram) पर फॉलोवर्स (followers) को बढ़ाने के बारे में जाने , हम जानना होगा इंस्टाग्राम (Instagram) के बारे में भी।
इंस्टाग्राम की विशेषताएं – Instagram pe Followers Kaise Badhaye
Features of Instagram
सभी को पता है इंस्टाग्राम (Instagram) एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) हैं और इसके मशहूर होने की वजह है , इसके फीचर्स (features) । इंस्टाग्राम (Instagram) की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :
- इंस्टाग्राम (Instagrm) के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार फोटो (photo) और वीडियो (video) को साझा कर सकता हैं।
- इसके जरिए आप बड़ी ही आसानी से, अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार फोटो (photo) तथा वीडियो (video) दोनो की एडिटिंग (editing ) कर सकते हैं।
- इसकी मदद से आप अपने दिन के यादगार पलों को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम (Instagrm) के जरिए आप अपनी आवश्यकता और रुचि के अनुसार , दूसरो व्यक्तियों के अकाउंट (account) को भी फॉलो (follow) कर सकते है।
- इसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म (online shopping platform) के रूप में भी कर सकते हैं।
- सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इंस्टाग्राम (instagram) के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण , इंस्टाग्राम (Instagram) एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और आम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) बनता जा रहा हैं।
इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को कैसे बढ़ाएं? Instagram pe Followers Kaise Badhaye
How to increase followers on Instagram?
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर अपने फॉलोवर्स (followers) को बढ़ाना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। अगर आप समझदारी , लगन और मेहनत के साथ कार्य करते है तो आप आसानी से अपने फॉलोवर्स (followers) की संख्या को बढ़ा सकते हैं।
शुरुआत में फॉलोवर्स (followers) को आकर्षित करने में परेशानी हो सकती है और समय भी लग सकता हैं , लेकिन अगर आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान में रखते हैं , तो आप सहजता से अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स (instagram followers) की संख्या बढ़ा सकते हैं ।
इंस्टाग्राम (instagram)पर अपने फॉलोवर्स (followers) की संख्या को बढ़ाने के तरीके निम्नलिखित हैं :
- उच्च गुणवत्ता की सामग्री: आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagrm account) पर अच्छी गुणवत्ता की सामग्री को पोस्ट करके, दर्शकों के साथ एक अच्छा संबंध बनाकर अपने फॉलोवर्स (followers) की संख्या को बढ़ा सकते है।
- दर्शकों के साथ जुड़े : आप अपने दर्शकों के साथ जुड़कर , उनके साथ अच्छा संबंध स्थापित कर सकते हैं। आप उनके पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते है , आप दर्शकों द्वारा किए गए कमेंट्स पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यह लोगों को आपके अकाउंट (account) की और आकर्षित करेगा।
- हैशटैग का इस्तेमाल करे : आप इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) को और भी ज्यादा प्रासंगिक और सटीक बना सकते है हैशटैग की मदद से। हैशटैग के इस्तेमाल के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट (post) पहुंचा सकते हैं। इसके द्वारा भी आपके फॉलोवर्स (followers) की गिनती में बढ़ोत्तरी होंगी।
- स्टोरीज का करे उपयोग : आप इंस्टाग्राम (Instagram) के स्टोरीज (stories)लगाने के फीचर (feature) की मदद से अपने दर्शकों के साथ जुड़ सकते हैं। यही नहीं बल्कि आप स्टोरीज (stories) के माध्यम से उनसे सवाल भी पूछ सकते हैं। इस आसान से तरीके के द्वारा आप अपने फॉलोवर्स (followers) की संख्या को ज्यादा कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) को करे प्रमोट (promote) : आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) को कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( social media platform) का इस्तेमाल करके प्रमोट (promote) कर सकते हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप का अकाउंट (account) पहुंच पाएगा और आपके फॉलोवर्स (followers) की संख्या में भी वृद्धि हो पाएगी।
ऊपर दिए गए , इन कुछ महत्वपूर्ण से सरल तरीको की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ( Instagram account) पर ना केवल फॉलोवर्स (followers) को बढ़ा पाएंगे बल्कि इसके अलावा अगर आपका किसी तरह का व्यवसाय करते है तो उससे जुड़ी उत्पादों और सेवाओं को भी लोगों तक पहुंचा पाएंगे।
अतः हम आशा करते है कि यह लेख आपको इंस्टाग्राम (instagram) पर फॉलोवर्स (followers) बढ़ाने के तरीको से अवगत कराने में सफल रहा होगा। इस लेख में दिए गए बिंदुओं का इस्तेमाल कर के और उन्हें आपके दिमाग रखके , आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने फॉलोवर्स (followers) की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बड़ा सकते हैं। तो आज ही लग जाइए , अपने फॉलोवर्स (follower) को बढ़ाना में ।
Frequently Asked Question (FAQ’s) :-
प्रश्न 1. इंस्टाग्राम (Instagram ) पर फॉलोवर्स (followers) की संख्या को बढ़ाने से क्या फायदा होते हैं ?
उत्तर. इंस्टाग्राम (Instagram ) पर फॉलोवर्स (followers) की संख्या को बढ़ाने से न केवल आप व्यक्तिगत रूप से मशहूर होते हैं , बल्कि इसके द्वारा आप ऐसे भी कमा सकते हैं। यही नहीं बल्कि आप अपने व्यवसाय को इसके द्वारा फैला सकते है और अपने उत्पादों और सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर , बहुत अच्छी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न 2. इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) मोनेटाइज (monetize) कब होता हैं?
उत्तर. इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) मोनेटाइज (monetize) तब होता है जब आपके अकाउंट (account) पर कम से कम 1000 फॉलोवर्स (followers) होते है
प्रश्न 3. इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन (Instagram monetization) से जुड़ी शर्तें क्या होती हैं?
उत्तर. इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन (Instagram monetization) से जुड़ी शर्तों के अंतर्गत आपको इंस्टाग्राम (Instagram) के नियम और शर्तों का पालन करना होता हैं , फॉलोवर्स (followers) की संख्या बढ़ानी होती है और उच्च गुणवत्ता वाला वास्तविक सामग्री का ही इस्तेमाल करना होता हैं।