Mobile Apps se Piase Kaise Kamaye?
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास मोबाइल फोन ना हो । मोबाइल एप फोन हम सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुका। हमारा दिन शुरू भी मोबाइल फोन के साथ होता है और समाप्त भी मोबाइल फोन के साथ ही होता। हमारे रोज के कामों को पूरा करने में , मोबाइल फोन एक बहुत अहम भूमिका निभाता हैं। Mobile Apps se Piase Kaise Kamaye?
हम सभी जानते हैं कि मोबाइल फोन में अलग – अलग तरह की ऐप्स मौजूद होती हैं । ये एप एक तरह की मोबाइल सॉफ्टवेयर होती , जो विशिष्ट कार्य को करने के लिए बनी होती हैं । अपनी आवश्यकता अनुसार एप किसी भी एप को गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store) पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं ।
लेकिन क्या आप जानते है कि आप खुद भी अन्य ऐप्स की तरह विशेष प्रकार का मोबाइल एप बना कर , अच्छी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं। कैसे ? आइए जानते हैं मोबाइल एप बनाकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में ।
मोबाइल एप से पैसे कमाने के तरीके :
मोबइल एप से पैसे कमाने का कोई एक या दो ही माध्यम नहीं हैं बल्कि वर्तमान समय में कई तरीके मौजूद है , जिनके द्वारा आप मोबाइल एप को बना सकते हैं और पैसे कमा सकते है । मोबाइल एप बनाकर पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं :
- आप अपने द्वारा बनाए गए एप को बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।
- बनाए गए एप पर विज्ञापन दिखाने के माध्यम से भी पैसे कमाएं जा सकते हैं।
- आप अपनी एप को डाउनलोड करने के बाद , उसके इंस्टालेशन ( Installation) के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
- एप के डाटा विश्लेषण के माध्यम से भी पैसे कमाएं जा सकते हैं।
- एप को लाइसेंस प्रदान करके और इसी के साथ स्पॉन्सरशिप के करिए भी पैसे कमाएं जा सकते हैं।
ऊपर दिए गए विकल्पों के अलावा भी और कई तरीके है , जिनके द्वारा मोबाइल ऐप्स को बनाकर पैसे कमाएं जा सकते हैं।
मोबाइल एप बनाने की प्रक्रिया : Mobile Apps se Piase Kaise Kamaye?
चरण 1 : सबसे पहले एप जिस तरह की मोबाइल एप बनाने चाहते हैं , उसकी रूपरेखा को तैयार करें ।
चरण 2 : एप की रूपरेखा को पूरी तरह से तैयार करने के बाद , आप एप की डिजाइन का काम पूरा करें।
चरण 3 : यह सब करने के बाद , एप को बनाने के लिए , अपनी आवश्यकता अनुसार एप डेवलपमेंट ( App Development) टूल का चयन करें।
चरण 4 : एप डेवलपमेंट टूल का चयन करने के पश्चात , एप के प्रोग्राम की कोडिंग करें।
चरण 5 : कोडिंग पूरी हो जानें पर , आप आपने एप का परीक्षण करे । इस दौरान अगर एप में कोई गलती या चूक हो तो उसको सही करें ।
चरण 6 : यह सब करने के बाद आप अपने एप को लॉन्च कर सकते हैं ।
चरण 7 : एप लॉन्च करने के बाद अपनी एप को ज्यादा से जैसा प्रमोट करें । विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एप को साझा करें।
अतः ऊपर दिए गए कुछ आसान से चरणों को फॉलो करके आप बहुत ही सरलता से , अपना खुद का मोबाइल एप बना सकते हैं और उसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं ।
मोबाइल एप बनाने के क्या फायदे होते हैं ? Mobile Apps se Piase Kaise Kamaye?
मोबाइल एप बनाने का सबसे प्रमुख लाभ तो यहीं है कि आप मोबाइल एप बनाकर पैसे कमा सकते हैं । लेकिन मोबइल एप बनाने का केवल एक थी फायदा नही हैं बल्कि इसके कई और फायदे है । तो आइए जानते है , मोबाइल एप को बनाकर होने वाले फायदों के बारे में ।
- मोबाइल एप बनाकर आप लोगों तक आसानी से विशिष्ट सेवाएं पहुंचा सकते हैं ।
- आप ऐसी एप का निर्माण कर सकते है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सके और साथ ही उसके जैसी कोई और अन्य एप ना हो।
- एप को बनाकर आप अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं ।
- मोबाइल एप का निर्माण करके एप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं और पैसे के साथ ही नाम भी कमा सकते हैं।
इन सभी फायदों के अतिरिक्त आप और भी बहुत सारे लाभ उठा सकते हैं। मोबइल एप का निर्माण करके एप एक मोबाइल एप डेवलपर (Mobile App Developer ) के रूप में पैसे भी कमा सकते हैं और नाम भी।
हम सभी इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं कि मोबइल एप हमारे लिए कितनी जरूरी हैं । अलग – अलग तरह की मोबइल एप को बनाकर आप ना केवल पैसे कमा सकते हैं लेकिन मोबइल एप बनाने के माध्यम से आप लोगों तक अपनी सेवाओं को पहुंचा सकते हैं ।
माना मोबइल एप बना इतना भी सरल नहीं है , इसको बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल की जानकारी होनी चाहिए । मोबइल एप का निर्माण करके पैसे कमाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग, कोडिंग , डिजाइनिंग , इत्यादि का अच्छा ज्ञान होना चाहिए । लेकिन अगर आपको इनमें से किसी की जानकारी नहीं है , तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैं ।
आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से इन सभी कौशल को घर पर रहकर सीख सकते हैं और सीखने के बाद अपनी खुद की एप बना सकते हैं। तो अब किस बात का इंतजार है ? आज से और अभी से ही शुरू कीजिए अपनी खुदकी एप बनाने की यात्रा को।
Frequently Asked Question (FAQ’s):-
प्रश्न 1. मोबाइल एप बनाने के लिए व्यक्ति को किस का ज्ञान होना चाहिए ?
उत्तर. मोबाइल एप बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग भाषा ( Programming Language) का ज्ञान होना चाहिए । इसके साथ ही एप को डिजाइन करना , उसके डाटा को व्यवस्थित करना और एप डेवलपमेंट टूल का उपयोग करना आना चाहिए ।
प्रश्न 2. कुछ प्रसिद्ध एप डेवलपमेंट टूल के नाम बताएं।
उत्तर. वर्तमान समय में कई सारे एप डेवलपमेंट टूल मौजूद हैं । कुछ लोकप्रिय एप डेवलपमेंट टूल हैं :
- एडोब एक्सडी ( Adobe XD)
- इनविजन ( Invision)
- फिगमा ( Figma )
- रिएक्ट नेटिव ( React Native )
प्रश्न 3. मोबाइल एप बनाने के लिया कोडिंग कहां से सीखी जा सकतीं हैं?
उत्तर. आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं। ऐसे कई प्लेटफॉर्म मौजूद है , जिनके द्वारा आप कोडिंग सीख सकते हैं । कुछ लोकप्रिय प्लेटफॉर्म जहां आप कोडिंग सीख सकते है – कोर्सेरा , Udemy, CodeMonkey, बिटडिग्री , इत्यादि।