About Us ( हमारे बारे में )

About Us ( हमारे बारे में )

ऐसे लोग जो हिंदी को पढ़ने में रुचि रखते है , खास तौर पर उनके लिए हम लेकर आए हैं Dhansadhan.com , जो की एक पहल है हमारे सभी हिंदी प्रेमियों के लिए कि उन्हें अच्छी से अच्छी हिंदी सामग्री प्राप्त हो सकते। इस ब्लॉग के जरिए आप कई विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

 

तो आइए जानते है कि किस तरह से Dhansadhan , हिंदी प्रेमियों के लिए उत्तम है :

 

  • यहां आप सीख सकते हैं कि हिंदी ब्लॉग (blog) की शुरुआत कैसे करें ?
  • किस तरह से सफल हिंदी ब्लॉग (blog ) बनाए?
  • किस तरह से ब्लॉग (blog) के द्वारा पैसे  कमाए?
  • यहां आप अन्य हिंदी ब्लॉग (blog) की समीक्षाओं को पढ़ सकते हैं ।
  • मनोरंजन , खेल , विज्ञान , विकास , देश विदेश , आदि से जुड़े लेख पढ़ सकते हैं ?
  • डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) , एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing), ग्राफिक डिजाइनिंग ( Graphic Designing) क्या है ? इनके बारे में जान सकते हैं।

 

हिंदी ब्लॉगिंग (Blogging) का तो अभी केवल जन्म हुआ है , इसका विकास होना तो अभी बाकी हैं। इस क्षेत्र में विकास से बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। आज के समय में जो लोग हिंदी में ब्लॉग (blog) लिख भी रहे है वो मुख्य रूप से कहानी, कविता , आदि के इर्द गिर्द ही घूमते हैं। बाकी के विषय जैसे सिनेमा , खेल – कूद , खान – पान , घूमना – घुमाना , विज्ञान – तकनीक, आदि पर हिंदी लेख लिखने वालो की बहुत कमी हैं।

हमारे इस ब्लॉग (blog)  के द्वारा आप बहुत सरल भाषा में सीख सकते हैं कि आखिर कैसे ब्लॉग (blog) बनाए , किस तरह से उसका संचालन करें , वो भी बहुत ही सरल और सहज भाषा में।

 

धीरे – धीरे समय बीतने के साथ , हिंदी ब्लॉगिंग (blogging) के क्षेत्र में हमारे सामने कई श्रेष्ठ और उत्तम हिंदी ब्लॉग(blog) आए हैं ।

हम भरोसा है कि आने वाले समय में हिंदी ब्लॉग (blog) लिखने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं होंगी और इसी के साथ अच्छे से अच्छे हिंदी ब्लॉग (blog) मौजूद होंगे । आप सभी हिंदी प्रेमियों के सहयोग से हम भी अपने इस ब्लॉग Dhansadhan.com को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करते रहेंगे ।

 

हिंदी ब्लॉग (blog) की मौजूदगी कम होने की वजह से हम Google या फिर किसी अन्य सर्च इंजन (search engine) पर अगर कुछ खोजते है , तो हमें वो नहीं मिल पाता जो हम चाहते हैं । लेकिन अंग्रेजी खोजों में ऐसा नहीं हैं। अंग्रेजी खोज करने के दौरान एक बार में ही सटीक परिणाम मिल जाते हैं। हम आशा करते है कि आने वाले समय में हिंदी खोजों के परिणाम भी इतनी ही सटीकता और आसानी से मिल जायेंगे।

 

हम हमेशा अपने सभी हिंदी पाठकों के लिया मनोरंजक , ज्ञान से भरपूर और रुचिकर हिंदी सामग्री , लेख , आदि प्रदान करते रहेंगे और अपने सभी हिंदी प्रेमियों के विश्वास को बनाए रखेंगे ।

 

हमारा केंद्र इस ब्लॉग (blog) के द्वारा पैसे कमाने नहीं है बल्कि हमारे सबसे मुख्य उद्देश्य हिंदी पाठकों को उच्च गुणवत्ता की हिंदी सामग्री प्रदान कराना हैं और इसलिए हमने विज्ञापनों की मात्रा को कम से कम रखने का प्रयास किया हैं ।

धन्यवाद !