AU Small Finance bank kya hai? एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाता

AU Small Finance bank kya hai

भारत में बहुत सारे स्मॉल फाइनेंस बैंक है जिनमें से एक प्रसिद्ध बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी है एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भारत के बड़े बैंकों में आता है एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना जयपुर में हुई थी और इसका मुख्यालय भी राजस्थान के जयपुर में है एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना 2017 में हुई थी| AU Small Finance bank kya hai?

देश के 15 राज्यों में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्रांच है और दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी एयू स्मॉल फाइनेंस की ब्रांच है एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की 1000 ब्रांच है और इसके साथ ही इस बैंक में कुल 23000 एम्पलाइज काम करते हैं

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंकिंग क्षेत्र में होने वाले सभी कार्य करता है यह अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन और बिजनेस लोन दोनों ही देता है अगर हम एयू स्मॉल फाइनेंस की व्यक्तिगत सेवाओं के बारे में बात करें तो यह एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाता चालू खाता लोन क्रेडिट कार्ड आदि सेवाएं उपलब्ध करवाता है

व्यावसायिक बैंकिंग में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बिजनेस लोन एनएफटी चेक बुक आरटीजीएस व अन्य सभी तरह की सेवाएं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को देता है

एयू स्मॉल फाइनेंस के बारे में यह जानकारी पढ़ने के बाद अब आपको पता लगने लग गया होगा कि एयू स्मॉल फाइनेस बैंक क्या हैआगे हम बात करें तो एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक एक विश्वसनीय बैंक है एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे कि एम बैंकिंग नेट बैंकिंग व्हाट्सएप कस्टमर केयर सपोर्टफाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को सेवाएं देता है जिसका फायदा यह होता है कि ग्राहक घर बैठे अपने अकाउंट को संभाल सकते हैं वह अपने लेनदेन को मेंटेन कर सकते हैं 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से लाइसेंस प्राप्त है और यह एक विश्वसनीय बैंक है

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की सेवाएं?(AU Small Finance Bank Services)

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक बहुत बड़ा बैंक है यह बैंक पर्सनल बैंकिंग और बिजनेस बैंकिंग दोनों के लिए ही बहुत ज्यादा सेवाएं देता है व्यक्तिगत सेवा के अगर हम बात करें तो व्यक्तिगत योग सेवाओं में एयू स्मॉल फाइनेस बैंक बचत खाता चालू खाता लोन क्रेडिट कार्ड अन्य सेवाएं देता है

व्यावसायिक बैंकिंग में एयू स्मॉल फाइनेस बैंकबिजनेस लोनचेक बुक एनएफटी आरटीजीएस सेवाएं स स्मॉल फाइनेंस देता है

व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं

  • बचत खाता: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक बचत खाते में उच्च ब्याज दर और अन्य सेवाएं प्रदान करता है
  • चालू खाता: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक व्यक्तिगत और व्यवसाययों के लिए करंट अकाउंट जिसे चालू खाता भी कहते हैं इसकी सेवाएं भी अपने ग्राहकों को देता है
  • लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक व्यक्तिगत और व्यावसायिक क्षेत्र में दोनों के लिए ही बहुत तरह के  लोन देने के कार्य करता है
  • क्रेडिट कार्ड: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है जिस पर अगर क्रेडिट कार्ड अगर कर कि उसे करता है तो उन्हें अच्छे-अच्छे ऑफर भी मिलते हैं

व्यावसायिक बैंकिंग सेवाएं

  • बिजनेस लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक छोटे व्यवसाय और बड़े व्यवसायों दोनों को ही बिजनेस लोन देने का कार्य करता है एयू स्मॉल फाइनेस बैंक कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाता है
  • आरटीजीएस: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक आरटीजीएस ग्राहकों को तुरंत पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देता है
  • एनईएफटी: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने एनएफटी ग्राहकों को कम शुल्क पर पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देता है
  • चेक बुक: एयू स्मॉल फाइनें बैंक अपने ग्राहकों को चेक बुक की भी सुविधा देता है जिससे वह अपना पैसा ट्रांसफर कर सके
  • डिजिटल बैंकिंग: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा भी देता है जिसमें एम बैंकिंग और नेट बैंकिंग दोनों ही शामिल है

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक की विशेषताएं?(Features of AU Small Finance Bank)

सबसे बड़ी बात तो यह है कि एयू स्मॉल फाइनेस बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है और स्मॉल फाइनेंस बैंक पूरे भारत में15 राज्यों में और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 1000 से अधिक इनकी ब्रांचेस है जिसमें 23000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही ज्यादाउत्पाद और सेवाएं उपलब्ध करवाता है और एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों के लिए ही बहुत ज्यादा सेवाएं देता है जैसे की बचत खाता चालू खाता लोन अपने व्यावसायिक ग्राहकों के लिए एनएफटी चेक बुक आरटीजीएस जैसी सुविधाएं देता है

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंक की की सुविधा देता है जिससे वह घर बैठे एक जगह से दूसरे जगह पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ ही वह नेट बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक एक विश्वसनीय बैंक है जिसे रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा लाइसेंस प्राप्त हैएयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के तहत यह काम करता है इसके रूल्स जो रेगुलेशंस फॉलो करता है

एयू स्मॉल फाइनेस का कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा है अगर किसी भी ग्राहक को कोई भी परेशानी होती है तो वह कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करवा सकता है

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक में खाता खुलवाना बहुत ही आसान है आप घर बैठेमोबाइल ऐप की मदद से खाता खोल सकते हैं

एयू स्मॉल फाइनेंस

Finance Company Kya Hoti Hai? – बिल्कुल सही जानकारी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कितने प्रकार के लोन देता है?(How many types of loans does AU Small Finance Bank provide?)

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक पर्सनल और बिजनेस दोनों ही तरह के बैंकिंग लोन देता है

पर्सनल लोन 

  • पर्सनल लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत खर्चों को संभालने के लिए जैसे की शादी इलाज या घरेलू मरम्मत और अन्य कार्य करवाने के लिए एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देता है
  • कर लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को नई कार  लेने और पुरानी कार की मरमत करवाने और सेकंड हैं कार लेने के लिए एयू स्मॉल फाइनेस बैंक कार लोन देता है
  • होम लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को नया घर लेने और पुराने घर को रिपेयर करवाने के लिए होम लोन देने की सुविधा देता है
  • एजुकेशन लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन देने का कार्य भी करता है

बिजनेस लोन | AU Small Finance bank kya hai

  • बिजनेस लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को व्यापार से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने के लिए लोन देता है जैसे की माल परचेज करना मशीन खरीदना अपने एम्पलाइज की सैलरी देना है व्यापार के अन्य खर्चो को संभालने के लिए एयू स्मॉल फाइनेस बैंक बिजनेस लोन देता है
  • मशीनरी लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को अपने बिजनेस के लिए नई व पुरानी मशीन खरीदने के लिए मशीनरी लोन देता है
  • स्टॉक लोन: एयू स्मॉल फाइनेस बैंक अपने ग्राहकों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए भी लोन देता है

एयू बैंक प्राइवेट है या सरकारी?

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक एक प्राइवेट बैंक है इसका मुख्यालय जयपुर में स्थित है इसकी स्थापना 2017 में हुई थी यह बैंक छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों और व्यक्तियों को अपनी सेवाएं देता है और एयू स्मॉल फाइनेस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त है यह भारतीय बैंकिंग प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और एयू स्मॉल फाइनेस बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अंदर आता हैऔर यह रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियम व कानून का पालन करता है अगर हम एयू स्मॉल फाइनेस बैंक के मालिक की बात करें तो एयू स्मॉल फाइनेस बैंक के मालिक संजय अग्रवाल है

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स?

Tenure

Interest Rate (%)

7 Days to 1 Month 15 Days

4.25 – 4.75

1 Month 16 Days to 3 Months

5.00 – 5.50

3 Months to 6 Months

5.25 – 5.75

6 Months to 1 Year

5.50 – 6.00

1 Year to 3 Years

6.25 – 6.75

3 Years to 5 Years

6.75 – 7.25

5 Years and above

7.50 – 8.00

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें?(How to take loan from AU Small Finance Bank?)

सबसे पहले आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं या फिर आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का ऐप डाउनलोड करें

उसके बाद वेबसाइट या ऐप पर लोन का मेनू देखें फिर उसके बाद लोन वाले मेनू पर क्लिक करें

फिर आपको जिस भी प्रकार का लोन लेना है उसे लोन को चुने

अपना जरूर का लोन चुनने के बाद आपकोआपकी निजी जानकारी बतानी होगी कि जैसे नाम पता इनकम प्रूफ आदि

उसके बाद आपको आखिर मेंसभी जानकारी भरने के बाद लोन के लिए अप्लाई करना होगा

इसके बाद कुछ दिनों के बाद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आपकोआपकी योग्यता के अनुसार आपको लोन ऑफर करेगी अगर आप लोन ऑफर को स्वीकार करते हैं तो आपकोअपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाने होंगे और लोन को स्वीकार करना होगा इसके लिए आपके सिग्नेचर करना होगा इसके बाद आपको लोन मिल जाएगाअगर आप लोन को समय पर नहीं चुके हैं तो इस परआप आपसे पहले पेलेंटी भी ली जा सकती है कृपया इस बात का ध्यान रखें

एयू स्मॉल फाइनेंस

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन के लिए जरुरी दस्तावेज?(Documents required for loan from AU Small Finance Bank?)

पहचान प्रमाण पत्र के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जरूरत होगी

एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास राशन कार्ड टेलीफोन बिल की जरूरत होगी

इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप आयकर रिटर्न बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होगी

अगर आप एक बिजनेसमैन है तो आप को अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन बिजनेस का लाइसेंस और पिछले तीन महीने के लेनदेन का रिकॉर्ड आपको बैंक को जमा करवाना होगा

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन के लिए पात्रता?(Eligibility for loan from AU Small Finance Bank?)

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

आपके ऊपर पहले से कोई बकाया लोन नहीं होना चाहिए

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए

भारत के स्थानीय निवासी होनी चाहिए

कम से कम ₹15000 तक की सैलरी होनी चाहिए

क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए 

अगर आप एक बिजनेसमैन है तो आपका बिजनेस का रजिस्ट्रेशन चाहिए

बिजनेस का लाइसेंस होना चाहिए

बिजनेस अकाउंटका पिछले 3 महीने का विवरण चाहिए

निष्कर्ष(conclusion)

हमने आपको और एयू स्मॉल फाइने बैंक क्या है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमारे ब्लॉग में दी है हमने आपको बताया कि एयू स्मॉल फाइनेस बैंक क्या है यह क्या कार्य करता है यह कौन-कौन से लोन देता है इसके साथ ही एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए इसके साथ ही हमने आपको यह बताया कि इस एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना कब हुई एयू स्मॉल फाइनेस बैंक के मालिक कौन है यह सभी जानकारियां हमने आपको हमारे ब्लॉग एयू स्मॉल फाइनेस बैंक क्या है इसमें बताया अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप हमारे ब्लॉग को अपने परिवार रिश्तेदार और साथियों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ऐसी ही नई-नई जानकारियां पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें धन्यवाद

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions)

1. एयू बैंक कितना ब्याज देती है?

व्यक्तिगत ऋण

  • पर्सनल लोन: 10.5% से 24.5% प्रति वर्ष
  • कार लोन: 10.5% से 24.5% प्रति वर्ष
  • होम लोन: 7.5% से 9.5% प्रति वर्ष
  • शिक्षा लोन: 10.5% से 17.5% प्रति वर्ष

व्यावसायिक ऋण

  • व्यापार ऋण: 11% से 25% प्रति वर्ष
  • मशीनरी लोन: 11% से 25% प्रति वर्ष
  • स्टॉक लोन: 11% से 25% प्रति वर्ष

2. एयू स्मॉल फाइने बैंक का मैनेजर कौन है?

एयू स्मॉल फाइनेस बैंक के मैनेजर डायरेक्टर और सीईओ संजय अग्रवाल है

3. एयू स्मॉल फाइनेस बैंक कस्टमर केयर नंबर?

1800 1200 1200

4. एयू स्मॉल फाइनेस बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी?

customercare@aubank.in

5. एयू स्मॉल फाइनेस बैंक कस्टमर केयर व्हाट्सएप नंबर?

+91 83 83 83 83 99

6. एयू स्मॉल फाइनेस बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

AU Small Finance Bank LimitedPlot No. 69, Sector 10, C-SchemeJaipur, Rajasthan – 302001

7. एयू स्मॉल फाइनेस बैंक वेबसाइट?

https://www.aubank.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *