बाइक या टू व्हीलर लेना हर व्यक्ति का सपना होता है क्योंकि बाइक को किसी भी जगह पर आसानी से ले जाया जा सकता है और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आसानी से बाइक को चलाया जा सकता है और बाइक लेना काफी सस्ता भी होता है इसमें लो बजट में भी बाइक को लिया जा सकता है मिडिल क्लास व्यक्ति की पहली पसंद बाइक होती है क्योंकि बाइक का खर्चा भी कम होता है चलाने का और आसानी से वह अपने पूरे काम बाइक से कर सकता है लेकिन किसी कारण वंश अगर कोई व्यक्ति नई बाइक लेने में असमर्थ है उसके पास बजट की कमी है तो वह बाइक लेने के लिए बाइक लोन ले सकता है भारत में ऐसे कई बैंक और निजी कंपनियां हैं जो आसान किस्तों में बाइक लोन देने का कार्य करती है और बाइक लोन लेना काफी आसान भी होता है इसमें कम डाउन पेमेंट पर भी बाइक लोन लिया जा सकता है बाइक लोन लेने वाला व्यक्ति आसान किस्तों में बाइक की किस्तों को चुका सकता है जिससे उसके बजट पर भी कम भार पड़ता है अगर आपको नहीं पता कि Bike Loan Kaise Le तो आप हमारे ब्लॉग में बने रहिए हम आपको हमारे इस ब्लॉग में बाइक लोन से संबंधित सभी जानकारियां प्रोवाइड करवाएंगे| Bike Loan Kaise Le? – आसान शब्दों में पात्रता डॉक्यूमेंट और आवेदन कैसे करें?
बाइक फाइनेंस क्या होता है? (what is bike finance)
बाइक फाइनेंस या टू व्हीलर फाइनेंस एक प्रकार का लोन ही होता है जो बैंक और निजी फाइनेंस कंपनियों द्वारा नई बाइक खरीदने के लिए ग्राहक को लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं बाइक फाइनेंस लोन के तहत लोन देने वाला बैंक या निजी संस्था नई बाइक खरीदने के लिए व्यक्ति को बाइक की कीमत का एक हिस्सा लोन के रूप में उधार देते हैं जिससे व्यक्ति नई बाइक खरीद सकता है लेकिन इस उधार दिए गए पैसे को व्यक्ति को आसान किस्तों में मासिक किस्तों में लोन को चुकाना होता है बाइक फाइनेंस के अंदर आपको डाउन पेमेंट भी देना होता है अगर आप जितना ज्यादा डाउन पेमेंट देंगे तो उतना ही कम ब्याज लगेगा और उतना ही जल्दी आपका लोन भी झुकता होगा बाइक फाइनेंस लोन भी एक सुरक्षित लोन होता है जिसका सीधा सीधा मतलब है कि बाइक की संपत्ति लोन के लिए सुरक्षा के रूप में रखी जाती है
बाइक फाइनेंस लोन के तहत बाइक फाइनेंस की रकम लगभग बाइक की कीमत की 80 परसेंट तक हो सकती है और लोन की जो तय सीमा होती है वह 3 से 5 साल की होती है बाइक के ऊपर लिए गए लोन पर ब्याज दर लगभग 10 से 15 परसेंट तक होती है
अगर आपको बाइक फाइनेंस की ईएमआई की कैलकुलेशन करनी है आप नीचे दिए गए सूत्र का उपयोग ले सकते हैं
ईएमआई = (लोन राशि * ब्याज दर * (1+ब्याज दर)^(समय अवधि))/((1+ब्याज दर)^(समय अवधि)-1)
अगर उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो अगर आपने ₹50000 की बाइक पर 10 पर्सेंट की ब्याज दर से 3 साल की सीमा तक बाई के लिए फाइनेंस या लोन लिया है तो आपकी ईएमआई लगभग ₹2142 होगी
Muthoot Finance Kya Hai – पूरी व सही जानकारी आसान शब्दों में
बाइक लोन के प्रकार? (Types of Bike Loan) – Bike Loan Kaise Le?
सामान्य बाइक लोन: सामान्य बाइक लोन सबसे आम तरह का लोन है अगर आप यह लोन लेते हैं तो इसमें कोई विशेष शर्त नहीं होती है और इसे लगभग लोगों द्वारा लिया जाता है क्योंकि यह सामान्य बाइक लोन है
नौकरी के आधार पर बाइक लोन: यह लोन आपकी नौकरी पर निर्भर होता है या आपकी नौकरी की सुरक्षा पर ही आधारित होता है इस तरह के लोन लेने के लिए आपको एक स्थिर इनकम और नौकरी की आवश्यकता होती है जिसमें आपके बैंक स्टेटमेंट और सैलरी सिर्फ की जरूरत होती है
स्वयं-नौकरी वाले बाइक लोन: अगर आपको स्वयं नौकरी बाइक लोन लेना है तो आप कल इसमें खुद का रोजगार होना चाहिए उसे रोजगार का प्रूफ भी होना चाहिए साथ ही इनकम का भी एक सॉलिड प्रूफ होना चाहिए
संयुक्त बाइक लोन: अगर कोई व्यक्ति अकेला बाइक लोन लेने में असमर्थ है तो वह एक व्यक्ति को अपने साथ और जोड़ सकता है यह लोन लेने का बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस लोन के अंदर आपको क्रेडिट स्कोर या इनकम की जरूरत भी नहीं होती है
अधिकतम डाउन पेमेंट वाला बाइक लोन: अगर आपका बजट अच्छा है तो आप अधिकतम डाउन पेमेंट वाला लोन ले सकते हैं इसके अंदर आपको डाउन पेमेंट ज्यादा देना होगा और इस वजह से आप के लोन के ऊपर ब्याज दर भी कम लगेगी और आपको रिश्ते चुकाने में भी आसानी होगी
कम डाउन पेमेंट वाला बाइक लोन: यह एक प्रकार का बाइक लोन है जिसमें आप कम डाउन पेमेंट करते हैं। इससे आपको अधिक ब्याज दर मिल सकती है और आपके मासिक भुगतान अधिक हो सकते हैं।
बाइक लोन पात्रता? (bike loan eligibility)
- उम्र: अधिकतर लोन देने वाली कंपनियां 18 से 60 वर्ष की उम्र के बीच के लोगों को बाइक के लिए लोन देती है
- नागरिकता: बाइक के लिए लोन देने वाली कंपनियां केवल भारतीय नागरिकों को ही बाइक लोन प्रदान कर सकती है
- आय: लोन देने वाली कंपनियां सामान्य तौर पर यह पक्का करने के लिए कि आप यह माई का समय पर भुगतान कर देंगे या नहीं इसके लिए आपसे इनकम प्रूफ सैलरी स्लिप मांगती है
- क्रेडिट स्कोर: जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा उतना ही जल्दी बाइक के लिए लोन मिल जाएगा और ब्याज की दर भी कम रहेगी और ब्याज चुकाने की अवधि भी ज्यादा रहेगी
- डाउन पेमेंट: ज्यादातर लोन देने वाली कंपनियों को डाउन पेमेंट की जरूरत होती है सामान्य तौर पर डाउन पेमेंट 10 से 20 परसेंट होता है यह 10 से 20 पर्सेंट डाउन पेमेंट देना ही होता है
बाइक लोन के लिए डाक्यूमेंट्स? (Documents for bike loan)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (PAN card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
बाइक लोन पर ब्याज कितना लगता है? (How much interest is charged on bike loan)
भारत में बाइक पर लगने वाला ब्याज आमतौर पर लगभग 9 से 20% प्रत्येक वर्ष के बीच हो सकता है ब्याज दर कई कारणों पर निर्भर करते हैं जिनमें कई मानदंड शामिल है
- ऋणदाता (lender): अलग-अलग लोन देने वाली कंपनियों की ब्याज दरें भी अलग-अलग होती है क्योंकि वह अलग-अलग स्वामित्व के अधीन होती है ज्यादातर लोन देने वाली कंपनियां अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक को कम ब्याज दर पर लोन दे देती है कुछ ऐसी कंपनियां भी होती है जो ऐसे ग्राहकों को जो डाउन पेमेंट ज्यादा दे सकते हैं उनको भी कम ब्याज दर पर बाइक लोन मिल जाता है
- उधारकर्ता का क्रेडिट स्कोर: एक अच्छा क्रेडिट स्कोर कम ब्याज पर लोन दिलाने में मदद करता है क्योंकि क्रेडिट स्कोर से लोन देने वाली कंपनी को या बैंक को पता चल जाता है कि ग्राहक विश्वास के पात्र है वह सही समय पर अपनी एमआई की किस दे चुका देगा इसी लिए अच्छे क्रेडिट इसको वाले ग्राहक को तुरंत लोन मिल जाता है अगर क्रेडिट स्कोर खराब होगा तो ज्यादा ब्याज लगेगा और एमआई की किस्त चुकाने में भी परेशानी होगी
- ऋण की शर्तें: बाइक लोन लेते समय यह बात ध्यान रखना आवश्यक है कि आप जितनी लंबी बाइक पर एम आई भरेंगे उतना ही ज्यादा आपको ब्याज लगेगा क्योंकि जो लोन देने वाली कंपनी है वह अपने रिस्क पर आपको लोन दे रही है इसलिए आप तो जितना जल्दी हो सके बाइक के लोन को झुका दे और लंबी अवधि के लोन से बचें
बाइक लोन की प्रक्रिया? (bike loan process) Bike Loan Kaise Le?
- सबसे पहले अपनी पसंद की बाई को चुने
- बाइक लेने के लिए एक डीलरशिप की खोज करें
- जिस भी कंपनी की आपको बाइक लेनी है उसके शोरूम के मालिक से बात करें फाइनेंस के बारे में कि कितना ब्याज लगेगा कितनी तय सीमा तक लोन भरना होगा कितना लोन मिलेगा आदि
- बाइक लेने के लिए जो भी दस्तावेज आप से मांगे जाते हैं वह दस्तावेज आप सही से जमा करवाएं
- बाइक लोन लेने वाले डॉक्यूमेंट पर अपने सिग्नेचर करें
- बाइक लोन से संबंधित जितने भी डॉक्यूमेंट मांगे हैं वह सबमिट करें
- बाइक लोन लेने के लिए अपना डाउन पेमेंट दें
- अंत में आप अपनी बाइक की डिलीवरी ले
निष्कर्ष
अब आपको समझ में आ गया ही होगा कि Bike Loan Kaise Le हमने आपको इस ब्लॉग में बताएं कि बाइक फाइनेंस क्या होता है बाइक लोन क्या होता है बाइक लोन के कितने प्रकार होते हैं बाइक लोन कैसे लिया जा सकता है बाइक लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए बाइक लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए बाइक लोन की प्रक्रिया क्या होती है हमने इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमने आप बिल्कुल साफ साफ शब्दों में बताएं हैं अगर आपको हमारा यह ब्लॉक आपको पसंद आया है तो आप हमारे ब्लॉग को अपने परिवार रिश्तेदार और साथियों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लेटेस्ट ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे ऑफिशियल पजेस को फॉलो करें हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें धन्यवाद
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (Frequently Asked Questions) Bike Loan Kaise Le:-
1. मोटरसाइकिल पर कैसे लोन लिया जाता है?
मोटरसाइकिल पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने डॉक्यूमेंट तैयार करें मोटरसाइकिल बेचने वाली डीलरशिप से मिले उनसे मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाने के लिए जो भी आवश्यकता है उनसे पूछो आवश्यकता को पूरा करें और मोटरसाइकिल पर लोन ले सकते हैं
2. बाइक लोन कौन सा बैंक देता है?
भारत में लगभग सभी बैंक बाइक लोन देते हैं इनमें से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक एयू बैंक पंजाब नेशनल बैंक एक्सिस बैंक आदि बैंक बाइक पर लोन देते हैं
3. क्या मुझे बैंक से बाइक लोन मिल सकता है?
अगर आप बैंक के द्वारा दी गई सभी शर्तों को पूरा करते हैं अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है अगर आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स है आपका सिविल इसको और भी अच्छा है तो आपको बैंक आसानी से लोन दे देगा
4. क्या मैं बिना डाउन पेमेंट के बाइक खरीद सकता हूं?
कुछ ऐसे निजी बैंक और कंपनियां है जो बिना किसी डाउन पेमेंट के सौ परसेंट बाइक लोन दे देते हैं
5. बाइक का डाउन पेमेंट कितना होना चाहिए?
अगर आप किसी भी कंपनी की बाइक ले रहे हैं तो उस बाइक की कीमत का 5 से 15 परसेंट तक आपको डाउन पेमेंट करना होता है
7. वाहन लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?
अगर आपने वाहन लोन नहीं चुका है तो आपको सबसे पहले लोन देने वाली कंपनी का कॉल आएगा आपको लोन के लिए बोलेंगे फिर आप फिर भी आप लोन नहीं भरते हैं तो आपके पास रिकवरी करने वाला एजेंट आएगा वह आपका वाहन ले जाएगा
2 thoughts on “Bike Loan Kaise Le? – आसान शब्दों में पात्रता डॉक्यूमेंट और आवेदन कैसे करें?”