वर्तमान समय में हम सभी को किसी न किसी तरह की , अलग – अलग विषय पर Content Writing लेखन सामग्री की आवश्यकता पड़ती रहती है । फिर चाहे वो पढ़ने के लिए हो , व्यवसाय के लिए या फिर चीजों के बारे इन जानकारी प्राप्त करने के लिए। Content Writing se Piase Kaise Kamaye in Hindi.
इसी के चलते लेख लिखने वालों की मांग बढ़ती जा रही है और कंटेंट राइटिंग ( content writing) एक अच्छा पैसे कमाने का जरिया बनता जा रहा हैं । कंटेंट राइटर ( content writer) बनकर आप महीने के हजारों से लाखों रुपए कमा सकते हैं । इस लेख में आज हम जानेंगे कि कंटेंट राइटिंग ( content writing) से पैसे कैसे कमाएं ? तो आइए चलते हैं ।
कंटेंट राइटिंग क्या होती हैं ?
What is Content Writing?
यह एक ऐसा काम हैं जिसमें आप अलग – अलग विषय पर विभिन्न प्रकार की लेखन सामग्री को लिखने का काम करते हैं । इस सामग्री को आप ब्लॉग (blog) , आर्टिकल (article) , लेख के रूप में लिख सकते हैं। इसी लेखन के कार्य को कंटेंट राइटिंग ( content writng) कहते हैं ।
कंटेंट राइटर कौन होता है ?
Who is a Content Writer?
ऐसा व्यक्ति जो अलग – अलग कंपनी , संगठन या व्यक्ति के लिए लेखन का काम करता है , उसे कंटेंट राइटर ( content writer) कहते हैं । आज से वक्त में कंटेंट राइटर ( content writer) की मांग बढ़ती जा रही हैं । कंटेंट राइटर ( content writer) बनकर आप कंटेंट राइटिंग ( content writng) के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui – Ekdum Sahi Jankari Janiya
कंटेंट राइटिंग के द्वारा पैसे कमाने के तरीके : Content Writing se Piase Kaise Kamaye in Hindi
Ways to Earn Money From Content Writing
आज के तकनीकी दौर में कंटेंट राइटिंग (content writng) के माध्यम से पैसे कमाना एक बहुत आम और लाभदायक जरिया बन गया हैं । कंटेंट राइटिंग (content writing) से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं:
- फ्रीलांसिंग ( Freelancing) : यह एक लोकप्रिय और बहुत ही सरल तरीका है , कंटेंट राइटिंग ( content writng) से पैसे कमाने का। इसमें आप स्वतंत्र रूप से अलग – अलग कंपनी और व्यक्ति के लिए काम कर सकते हैं।
- ब्लॉगिंग ( Blogging) : इसके अंदर आप खुदका ब्लॉग (blog) बनाकर और उस ब्लॉग (blog) पर अलग – अलग विषय पर लेख लिखकर , विज्ञापन लगाकर , पैसे कमा सकते हैं । इसके अलावा आप दूसरों के ब्लॉग (blog) के लिए लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
- वेबसाइट कंटेंट ( Website Content) : आप विभिन्न वेबसाइट (website) के लिए लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
- ऑनलाइन कोर्सेज ( Online Courses) : आप विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेस (online courses) के लिए अलग – अलग विषय पर पाठ्य सामग्री तैयार कर सकते है और कंटेंट राइटिंग (content writng) से पैसे कमा सकते हैं।
- ई – बुक्स और किताबें (E-books and Books): आप ई – बुक्स और किताबें (E-books and Books) लिखकर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? Content Writing se Piase Kaise Kamaye in Hindi
What things should be kept in mind while doing content writing?
कंटेंट राइटिंग (content writng) करते समय आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं। ये बातें निम्मलिखित हैं :
- किसी भी लेख को लिखते समय आपको सरल और स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए , जिससे की लोग आपकी बात को समझ पाएं।
- आप जिस भी विषय के बारे में लिख रहे है , उसकी आपको पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए।
- आप को लेख , पाठकों को ध्यान में रखकर लिखना चाहिए ।
- आपको व्याकरण और वर्तनी से जुड़ी गलतियां नहीं करनी चाहिए ।
- अपने लेख को जरूरत से ज्यादा लंबा नहीं करना चाहिए । आपको इतनी मात्रा में लिखना चाहिए जिससे पढ़ने वालों को रुचि बनी रहे।
अतः अगर आप कंटेंट राइटिंग (content writing) के काम ऊपर दिए गए बिंदुओं को ध्यान में रखकर करेंगे , तो वास्तव में एक अच्छी लेखन सामग्री का निर्माण कर पाएंगे और आप अच्छी मात्रा में पैसे भी कमा पाएंगे।
कंटेंट राइटिंग के लिए आवश्यक कौशल
Skills Required for Content Writing
हालांकि, कंटेंट राइटिंग (content writing) के लिए आपको किसी तरह की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती हैं । लेकिन कंटेंट राइटिंग (content writing) के लिए आपको कुछ जरूरी कौशल की आवश्यकता होती हैं , जिनके द्वारा आप एक अच्छे कंटेंट राइटर (content writer) बन सकते हैं । कंटेंट राइटिंग (content writing) के लिए आवश्यक कौशल निम्नलिखित हैं :
- कंटेंट राइटिंग (content writing) के लिए आपको लेखन कौशल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए । आपको पता होना चाहिए कि किस विषय को किस तरह से लिखना हैं?
- इसके लिखे आपको शोध कौशल की अच्छी समझ होनी चाहिए। यह आपको विषय से जुड़ी जानकारी को इकठ्ठा करने में सहायक होता हैं।
- कंटेंट राइटिंग (content writing) के लिए आपको समय प्रबंधन के क्षेत्र में भी कुशल होना चाहिए।
- इसके अलावा आपको संचार कौशल की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप पाठकों तक अपने लेख के संदेश को पहुंचा पाएं।
इन सभी कौशलों के द्वारा आप आसानी से कंटेंट राइटिंग (content writing) का कार्य कर सकते हैं।
हम आशा करते है कि इस लेख के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि आप किस तरह से एक कंटेंट राइटर ( content writer) के रूप में , कंटेंट राइटिंग (content writing) के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैसा नही खर्च करना होता और ना ही किसी प्रकार की डिग्री चाहिए होती हैं।
आप किसी भी उम्र में , कहीं से भी और कभी भी कंटेंट राइटिंग (content writng) का कार्य शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Frequently Asked Question (FAQ’s) Content Writing se Piase Kaise Kamaye in Hindi :-
प्रश्न 1. कंटेंट राइटिंग (content writing) के माध्यम से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?
उत्तर. कंटेंट राइटिंग (content writing) के द्वारा आप एक अच्छी मात्रा में पैसा कमा सकते हैं । कंटेंट राइटिंग (content writing) से आप लगभग ₹ 500 से लेकर ₹1,00,000 तक प्रति माह कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग (content writng) के क्षेत्र में आपकी कमाई आपके कंटेंट (content) की गुणवत्ता , विषय जानकारी, शब्द सीमा , अनुभव, आदि पर भी निर्भर करता हैं।।
प्रश्न 2. कंटेंट राइटिंग (content writing) के लिए कौन से आवश्यक टूल्स (tools) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
उत्तर. कंटेंट राइटिंग (content writng) के लिए आप विभिन्न टूल्स (tools) का इस्तेमाल कर सकते हैं । ये आपको बेहतर से बेहतर लेख लिखने में मदद करते हैं। कुछ लोकप्रिय कंटेंट राइटिंग टूल्स ( content writing tools) निम्नलिखित हैं :
- वर्ड प्रोसेसर ( Word Processor)
- रिसर्च टूल ( Research Tool)
- ग्रामर व वर्तनी चेकर
- कीवर्ड रिसर्च टूल ( Keyword Research Tool)
प्रश्न 3. कंटेंट राइटिंग (content writing) के काम को करने में व्यक्ति को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं?
उत्तर. अगर आप कंटेंट राइटिंग (content writing) के क्षेत्र में नए है , तो आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं । यह चुनौतियां निम्नलिखित हैं :
- विषय के बारे में जानकारी का अभाव
- समय का प्रबंधन
- लेखन शैली