Google Adsense se Paise Kamane ke Jabardust Tarike

Google Adsense se Paise Kamane ke Jabardust Tarike

आज के दौर में गूगल एक बहु विख्यात सर्च इंजन के रूप में दुनिया के हर एक कोने में अपना विस्तार कर चुका हैं। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गूगल के नाम से या फिर गूगल से परिचित नहीं  होगा । गूगल केवल हमारे सवालों का जवाब देने भर का ही साधन नहीं है बल्कि वास्तविकता में यह उससे कहीं गुना ज्यादा हैं। गूगल को गहराई से जानेंगे तो पाएंगे कि आप गूगल के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां , गूगल से पैसे कमाने के लिए कई प्रोग्राम उपलब्ध है और उन्ही में से एक है गूगल का Adsense विज्ञापन प्रोग्राम। गूगल के इस प्रोग्राम का उपयोग करके आप विज्ञापन द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते हैं। कैसे ? यह जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ इस लेख में और जानिए कैसे Adsense के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं । Google Adsense se Paise Kamane ke Jabardust Tarike

  1. वेबसाइट अथवा ब्लॉग बनाकर 

सबसे पहले गूगल के  Adsense विज्ञापन प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अपनी खुदकी एक वेबसाइट बनानी होगी । अगर आप लेखन का कार्य करते है और फिर आपको लिखें पसंद है , तो आप वेबसाइट के अलावा अपना ब्लॉग भी बनाकर शुरू कर सकते हैं । अपने द्वारा बनाए गए वेबसाइट या फिर ब्लॉग का इस्तेमाल आप गूगल के Adsense विज्ञापन प्रोग्राम के लिए कर सकते हैं और आसानी से Adsense के जरिए घर पर रहकर ही पैसे कमा सकते हैं।

  1. विज्ञापन लगाएं 

जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का निर्माण कर लेते है तो आप उस वेबसाइट या ब्लॉग का इस्तेमाल Adsense विज्ञापन प्रोग्राम की मदद से विज्ञापन लगाने के लिए कर सकते हैं। अपनी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद अथवा सेवाओं को उपलब्ध करा कर या फिर अपने ब्लॉग पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करके , आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते हैं और इसी के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं।

Adsense

  1. विज्ञापन पर क्लिक्स प्राप्त करे – Google Adsense se Paise Kamane ke Jabardust Tarike

अब जब आपने अपनी एक सुव्यवस्थित वेबसाइट या ब्लॉग बना लिया है और उस पर विज्ञापन लगाने की प्रकिया को भी पूरा कर दिया हैं , तो अब जो भी लोग आपकी वेबसाइट अथवा ब्लॉग पर विजिट करेंगे और उसी दौरान गूगल के Adsense विज्ञापन प्रोग्राम की मदद से लगाए गए विज्ञापनों पर क्लिक करेंगे , तो उन क्लिक्स के द्वारा भी आप Adsense के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जितना ज्यादा विज्ञापन पर क्लिक्स की संख्या होगी , उतनी ही आपकी आय में भी वृद्धि होगी ।

  1. विज्ञापन को ऑप्टिमाइज करें 

आपका काम केवल वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बाद , विज्ञापन को उसपे लगा देने तक ही सीमित नहीं होता है बल्कि इसके अलावा अपने विज्ञापन के क्लिक्स की संख्या को बढ़ाने के लिए आपको अपने विज्ञापन को ऑप्टिमाइज करना भी होता हैं। विज्ञापन ऑप्टिमाइज करने का अर्थ विज्ञापन के आकार , विज्ञापन के रंग , विज्ञापन की स्थिति में बदलाव करने से हैं। विज्ञापन को ऑप्टिमाइज करके आप अपने विज्ञापनों को आकर्षक बना सकते हैं और इसके द्वारा ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन पर क्लिक्स ला सकते हैं । वो भी घर पर रहकर बिना किसी परेशानी के ।

  1. कीवर्ड टारगेटिंग 

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है Adsense के द्वारा पैसे कमाने का । अगर आप वाकई अपनी आय को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने विज्ञापनों को अधिक से अधिक प्रासंगिक बनाना होगा ताकि लोग उसकी तरफ आकर्षित हो सके । अपने विज्ञापनों को प्रासंगिक बनाने के लिए आपको अपने विज्ञापन के लिए उचित और उत्तम कीवर्ड चुनना होगा , जो विज्ञापन को अधिक प्रासंगिक बनाने में मदद करेंगे और इसके जरिए आप अपनी आय में वृद्धि करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

अंततः ऊपर दिए गए कुछ आसान तरीकों के जरिए , सही रूप में गूगल के Adsense विज्ञापन प्रोग्राम का उपयोग करके आप बिना किसी झंझट या परेशानी के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को विकसित कर , उसमे सुधार लाकर , आप खुदको आत्मनिर्भर बन सकते हैं। तो अब किस बात का इंतजार हैं ? आज ही गूगल के Adsense विज्ञापन प्रोग्राम का फायदा उठाएं और पैसे कमाएं।

Adsense

Frequently Asked Question (FAQ,s) Google Adsense se Paise Kamane ke Jabardust Tarike:- 

प्रश्न 1. Adsense विज्ञापन प्रोग्राम के अंतर्गत क्या विज्ञापन की संख्या का प्रभाव आय पर पड़ता हैं? 

उत्तर. जी हां, गूगल Adsense विज्ञापन प्रोग्राम के अंतर्गत विज्ञापन की संख्या का प्रभाव आय पर पड़ता हैं। अगर आप विज्ञापन की संख्या को बढ़ाते है तो आपकी आय में भी वृद्धि होती और इसी के साथ आप Adsense के द्वारा ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।

प्रश्न 2. Adsense अकाउंट से पैसे निकालने के तरीके कौन से हैं ? 

उत्तर. Adsense अकाउंट से पैसे निकालने के लिए आप पेपैल , बैंक ट्रांसफर या फिर चेक जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

प्रश्न 3. Adsense अकाउंट में से पैसे निकालने के लिए , आपके अकाउंट में कम से कम कितने पैसे होने चाहिए ? 

उत्तर. Adsense अकाउंट से पैसे कमाने के लिए , आपके AdSense अकाउंट में कम से कम $100 होने चाहिए हैं। 

One thought on “Google Adsense se Paise Kamane ke Jabardust Tarike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *