Google se Paise Kamane ke 5 Subse Aasan Tarike

Google se Paise Kamane ke 5 Subse Aasan Tarike

गूगल , एक ऐसा शब्द जिसको शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो जानता ना हो । अगर किसी सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है या किसी समस्या का समाधान चाहिए , तो बिना समय गवाएं , अपना फोन उठाए और गूगल पे अपने सवाल को बोल डाले , फिर देखिए कैसे मिलता है आपको सभी समस्याओं का हाल । वो भी हाथों हाथ घर बैठे। तो गूगल अबतक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है, जो ना केवल पूरे ब्रह्मांड की जानकारी को खुद में समाहित करता है बल्कि गूगल एक बहुत अच्छा साधन भी है , पैसे कमाने का । जी हां , गूगल के द्वारा आसानी से पैसे कमाए जा सकते है और वो भी बिना किसी परेशानी या झंझट के। कैसे ? आइए जानते है ऐसे 5 तरीकों के बारे में जिससे आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं ।  Google se Paise Kamane ke 5 Subse Aasan Tarike

  1. गूगल एडसेंस ( Google AdSense )  Google se Paise Kamane ke 5 Subse Aasan Tarike

Google AdSense एक बहुत ही चर्चित तरीका है गूगल से पैसे कमाने का । इसका उपयोग आप बहुत ही सरलता से कर सकते हैं। यह गूगल का एक विज्ञापन कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत आपको एक वेबसाइट बनानी होती है और AdSense पर अकाउंट बनाना होता हैं। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर आसानी से बिना किसी प्रकार के इन्वेस्टमेंट के गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

  1. गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store )

गूगल प्ले स्टोर से भी बिना किसी प्रकार की दिक्कत के पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आप ऐसे इंसान है जिसको एप डेवलपमेंट की जानकारी है , तो गूगल प्ले स्टोर पर आप अपना खुदका एप बनाकर और उसके बाद उसे बेचकर एक अच्छी आय उत्पन्न कर सकते हैं । इसके अलावा आप दूसरी ऐप्स को प्रमोट कर के भी गूगल प्ले स्टोर के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

Finance क्या है? | फाइनेंस की पूरी जानकारी आप के अपने शब्दो में?

गूगल

  1. गूगल ब्लॉगर ( Google Blogger )

ये भी एक बहुप्रचलित तरीका है गूगल से पैसे कमाने का । आप आसानी से गूगल ब्लॉगर प्लेटफॉर्म  पर अपना खुद का ब्लॉग अकाउंट बना सकते है और उसपे अपने द्वारा लिखे गए ब्लॉग्स को पोस्ट कर सकते हैं। यही नहीं आप अपने ब्लॉगर पेज पर गूगल AdSense के द्वारा विज्ञापन लगाकर और भी अधिक आय उत्पन्न कर सकते हैं। जितना आसान और फायदेमंद ये आपको सुनने में लग रहा है , यकीन करिए ये वास्तव में भी उतना ही सरल और सटीक तरीका हैं , जिससे आप गूगल से पैसे कमा सकते है और वो भी घर बैठे। 

  1. गूगल एफिलिएट मार्केटिंग ( Google Affiliate Marketing ) 

गूगल से आय उत्पन्न करने का एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है। गूगल से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए , सबसे पहले आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम चुनना होगा और उसके बाद अपने द्वारा बनाई गई वेबसाइट या ब्लॉग पर अलग अलग उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने होगा । इसके जरिए आप लोगों को आकर्षित करेंगे और जब वे एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उत्पादों को खरीदेंगे , तो उसके द्वारा आप आसानी से अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। गूगल एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे , गूगल से पैसे कमाने का। 

  1. गूगल एडमॉब ( Google AdMob) 

गूगल एडसेंस की तरह ही गूगल एडमॉब भी एक प्रकार का गूगल के द्वारा संचालित किया जाने वाला विज्ञापन प्रोग्राम हैं। इसके अंतर्गत आपको गूगल एडमॉब पर जाकर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होता है , इसके बाद दी गई विभिन्न विज्ञापन विकल्पों में से , आपको विज्ञापन इकाई बनानी होती है और इसके बाद आप विज्ञापन कोड की प्राप्ति करते है। जब आप  विज्ञापन कोड अपनी वेनसाइट पर लगाते हैं तो विज्ञापन दिखना शुरू हो जाता है और इसी के साथ आपकी आय उत्पन्न करने का जरिया भी। 

तो देखा ना आपने कितना सरल और सफल है गूगल से पैसे कमाना , बस चाहिए थी तो इसी बारे में जानकारी और वो आपको इस लेख के द्वारा प्राप्त हो ही चुकी हैं। तो अब देरी किस बात की है , दिए गए तरीको में से चुनिए कौन सा विकल्प आपको सर्वाधिक सही लगा और उसी के जरिए आज ही शुरू कीजिए गूगल से पैसे कमाना । गूगल से पैसे कमाने के लिए ना तो आपको कहीं जाने की जरूरत है और ना ही कुछ खरीदने की । गूगल से पैसे कमाने के लिए आगे आपको कुछ चाहिए तो वो है एक मोबाइल या लैपटॉप , अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और गूगल से पैसे कमाने की जानकारी। 

गूगल

Frequently Asked Question (FAQ’s)Google se Paise Kamane ke 5 Subse Aasan Tarike:- 

प्रश्न 1.गूगल एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के कुछ उदाहरण दीजिए ।

उत्तर . गूगल में आपको कार्य एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम देखने को मिल जायेंगे जैसे Google AdSense, Amazon Associates , Clickbank, आदि। 

प्रश्न 2. Google AdMob हमे भुगतान करना कब शुरू करता हैं ? 

उत्तर . जब आपकी कई एक निश्चित सीमा से अधिक हो जाती है , तो आपको भुगतान मिलना शुरू हो जाता है और आमतौर पर ये भुगतान महीने की 21 तारीख को किया जाता हैं।

प्रश्न 3. Google AdSense अकाउंट में कितने पैसे हो जाने पर हम उसमे से पैसे निकाल सकते हैं? 

उत्तर . जब आपके गुगल एडसेंस अकाउंट में $100 से अधिक पैसे हो जाते है तो आप आसानी से , गूगल एडसेंस से पैसे निकाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *