IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui – Ekdum Sahi Jankari Janiya

IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui

क्रिकेट भारत ही नहीं पूरी दुनिया के अंदर सबसे प्रसिद्ध खेल है क्रिकेट की दीवानगी पूरी दुनिया में चारों तरफ है समय-समय पर क्रिकेट के टूर्नामेंट होते रहते हैं  इनमें से  एक टूर्नामेंट का नाम आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग)  है जिसकी शुरुआत BCCI (भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड) ने की थी  बीसीसीआई  प्रत्येक वर्ष  मैं आईपीएल का टूर्नामेंट करवाता रहता है जिसे लोगों द्वारा बहुत ही दिलचस्पी से देखा जाता है लेकिन इन सबके बीच आपके मन में भी यह रोमांचक सवाल जरूर आता होगा कि आईपीएल की शुरुआत कब और कैसे हुई इसी सवाल से जुड़े जवाब हम आपको इस ब्लॉग में देंगे आपको आईपीएल के बारे में हर एक जानकारी देंगे जिससे कि आपको आईपीएल के बारे में छोटे से लेकर मोटे सारे सवालों के जवाब एक ही ब्लॉग  में मिल जाये अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग  को अंत तक पढ़ते रहे| IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui?

आईपीएल की शुरुआत कब और कैसे हुई –  IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui

आज  आईपीएल  2023 में पूरा 15  साल का हो गया है बीसीसीआई ने आईपीएल की शुरुआत तो 2007 में ही कर दी थी लेकिन ऑफिशियल आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत ही रोमांचक तरीके से खेला गया था और इसे देखने के लिए अत्यधिक लोगों की भीड़ आई थी जिससे कि आईपीएल का पहला मैच बहुत ही रोमांचक हुआ था इस मैच के दौरान दो टीमों में भिड़ंत हुई थी जिसमें से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी थी और दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर टीम थी इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच हुआ था 

फर्स्ट जो आईपीएल हुआ था उसे आईपीएल फर्स्ट भी कहा जाता है सबसे पहले आईपीएल में 8 टीमों ने भाग लिया था इस पूरे टूर्नामेंट में 59 मैच आईपीएल की टीमों के बीच खेले गए थे आईपीएल फर्स्ट सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल रही थी आईपीएल  की शुरुआत या स्थापना करने का पूरा  शैर्य  ललित मोदी को जाता है इन्होंने ही आईपीएल की स्थापना की थी ललित मोदी ने ही अंबानी अदानी बिरला जैसे बिजनेसमैन को आईपीएल में पैसा लगाने की बात की थी काफी सोच विचार करने के बाद इन उद्योगपतियों ने आईपीएल में फ्रेंचाइजी बनाने का साहस किया और इस तरीके से आईपीएल की शुरुआत हुई पहले 3 साल  आईपीएल की बागडोर ललित मोदी ने ही संभाली थी इस तरीके से आईपीएल की शुरुआत हुई और आईपीएल को खेला गया जिसकी वजह से  भारत के न्यू टैलेंट खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिला और अपने करियर को संवारने का तरीका मिला जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट ने देश दुनिया में अपना नाम कमाया इस तरह हर साल वही  जोश और होश में आईपीएल की शुरुआत की जाती है

IPL Ki Shuruaat – आईपीएल क्या होता है

आईपीएल भारत में खेले जाने वाला एक टूर्नामेंट है जिसका पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है आईपीएल T20 लीग है आईपीएल को हर साल आयोजित किया जाता है और इसे खेला जाता है आईपीएल लीग में भारत के नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाता है तथा इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को भी आईपीएल लीग में खेलने का मौका मिलता है आईपीएल की जितने भी टीम में है वह भारत के राज्यों या शहरों को रिप्रेजेंट करती है अर्थात यह टीमें एक शहर के नाम से या राज्य के नाम से होती है जैसे कि राजस्थान रॉयल कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल  चैलेंजर बेंगलुरु इस तरह के आईपीएल की टीमों के नाम होते हैं 

 जितनी भी टीम में है जो आईपीएल में भाग ले रही है उन सब में जो टीम शुरू से लेकर आखरी में सबसे  अच्छा प्रदर्शन करती है उसके रैंकिंग के अनुसार फाइनल मैच 2 टीमों के बीच कराया जाता है  जो टीम फाइनल में जीत जाती है उसको  विजेता घोषित कर दिया जाता है और इनामी राशि दी जाती है इस तरीके से आईपीएल का समापन होता है और अगले साल के लिए  आईपीएल की तैयारी की जाती है अब आप जान ही गए होंगे कि आईपीएल क्या होता है IPL Ki Shuruaat

IPL Ki Shuruaat Kisne Ki Thi – आईपीएल की शुरुआत किसने की थी

भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (बी॰सी॰सी॰आई॰) ने आईपीएल की 2007 में स्थापना की थी और इसके साथ ही ऑफिशियल  तौर पर आईपीएल की शुरुआत 2008 में शुरू की गई थी और आईपीएल का पहला t20 मैच खेला गया था आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को चला गया था ललित मोदी ने आईपीएल लीग की स्थापना की थी यह आइडिया ललित मोदी का ही था उन्होंने ही अंबानी अडानी बिरला जैसे उद्योगपतियों को आईपीएल में पैसा लगाने को कहा था और के बाद थोड़ा सोच विचार करने के बाद उद्योगपतियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को बनाने का फैसला किया इसके बाद से आईपीएल की शुरुआत थी और प्रत्येक वर्ष देश में धूमधाम से आईपीएल की शुरुआत की जाती है

Financial Management Kya Hota Hai? | पुरी व सही जानकारी

IPL Ki Shuruaat or Khiladiyon Ki Nilami Kaise Hoti Hai – IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui?

सबसे पहले ऑक्शनर नीलाम होने वाले खिलाड़ी का नाम का अनाउंसमेंट करता है 

उसके बाद ऑक्शनर यह बताता है कि खिलाड़ी बल्लेबाज है या गेंदबाज या फिर ऑलराउंडर और खिलाड़ी किस देश का है और उसकी बेस प्राइस क्या है यह सब हो जाने के बाद जो भी बोली लगाने वाली टीम में है वह खिलाड़ी पर बोली लगाती है

किसी खिलाड़ी पर ऊंची बोली लग जाती है तो ऑक्शनर  तीन बार  आखरी बार लगी बोली को रिपीट करता है अगर कोई टीम उससे ऊपर उनकी बोली नहीं लगाती है तो सोल्ड कहकर नीलामी की प्रक्रिया को ऑक्शनर पूरा कर देता है IPL Ki Shuruaat

जो टीम खिलाड़ी पर ऊंची बोली लगाती है वही टीम उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करती है

कई बार खिलाड़ी को खरीदने के लिए दो टीमों के बीच होड़ लग जाती है जिसे बिडिंग वॉर  कहा जाता है इस वजह से कई बार खिलाड़ी बहुत ऊंची कीमत में बिक जाते हैं

खिलाड़ी की जो बेस प्राइस होती है उससे नीचे कोई भी खिलाड़ी को नहीं खरीद सकता लेकिन बेस प्राइज पर खिलाड़ी को खरीदा जा सकता है

IPL Ke Niyam

2023 में आईपीएल इंपैक्ट प्लेयर रूल आ रहा है  इस नियम के तहत कप्तान अगर टॉस जीत जाता है तो वह 11 खिलाड़ियों की जगह 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सोपेगा 

बीसीसीआई के द्वारा अंडर 22 से लगभग छह खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया जाता है इन खिलाड़ियों में से सभी टीमों में से कम से कम एक खिलाड़ी अंडर 22 से होना चाहिए 

आईपीएल के नियमों के अनुसार एक टीम द्वारा 5 तरीको  से खिलाड़ी को चुना जा सकता है खिलाड़ी को चुनने के लिए सालाना नीलामी करवाई जाती है जिसमें खिलाड़ियों पर  सिग्नेचर करके,  घरेलू खिलाड़ियों पर सिग्नेचर करके, नियोजित खिलाड़ी, सिग्नेचर करने के बाद में प्रतिस्थापन करवाना सभी प्रक्रिया है वार्षिक नीलामी द्वारा की जाती है 

प्रत्येक आईपीएल टीम में16 खिलाड़ी चुने जाते हैं जिनमें सेएक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच को शामिल किया जाता हैटीम बनाते समय चार विदेशी खिलाड़ियों को भी चुना जाता है आईपीएल खेलने के लिए प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है IPL Ki Shuruaat

IPL Ki Shuruaat

आईपीएल शुरू कब होगा 

वैसे तो आईपीएल मार्च में शुरू हो जाता है लेकिन अबकी बार 2023 में आईपीएल महिला आईपीएल की वजह से मार्च में शुरू नहीं हो पाएगा अब की बार आईपीएल को 1 अप्रैल से शुरू करने की बात हुई है की बार आईपीएल का सोलवा सीजन होने जा रहा है और आईपीएल का  ऑक्शन  23 दिसंबर को कोच्चि में  16वें सीज़न की नीलामी (ऑक्शन) करवाया जा चुका है

IPL Ki Shuruaat-IPL kon karwata hai – IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui?

आईपीएल  एक इंडियन प्रीमीयर लीग है  जो कि प्रत्येक वर्ष बीसीसीआई भारत में इसका आयोजन करता है  आईपीएल का पूरा मैनेजमेंट पूरी व्यवस्था बीसीसीआई करवाता है  और  आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने की थी जो कि बीसीसीआई के सदस्य रह चुके हैं इन्होंने ही सबसे पहला आईपीएल मैच ऑर्गेनाइज करवाया था

IPL Ki Shuruaat- IPL ki Jankari 2023

बीसीसीआई ने आईपीएल के सोलवे सीजन 2023 का  सेड्यूल 17 फरवरी 2023 को बीसीसीआई ने रिलीज कर दिया है अर्थात इसकी  की घोषणा कर दी है अबकी बार आईपीएल के इस सीजन में टोटल 10 टीम में आईपीएल खेलेगी यह सभी टीमें 12  वेन्यू पर 74 मैच एक दूसरे के बीच खेलेगी यह जितने भी 74 मैच होने हैं उनमें 70 लीग मैच होंगे और इसके साथ ही चार मैच प्लेऑफ  खेले जाएंगे 2023 के आईपीएल के जितने भी मैच है वह भारत के 12 जगह पर खेले जाएंगे जिनमें से जयपुर मुंबई गुवाहाटी अहमदाबाद मोहाली लखनऊ हैदराबाद बेंगलुरु चेन्नई दिल्ली कोलकाता धर्मशाला जैसे भारत के बड़े-बड़े शहर शामिल है इनमें आई पी एल 2023 के मैच होने हैं

आईपीएल की जितने भी टीम में है वह आपकी बार 14 मैच खेलेंगी इनमें से सात मैच होम ग्राउंड पर खेलेगी और साथ में बाहर खेलेगी  IPL Ki Shuruaat

आई पी एल 2023 के शेड्यूल के हिसाब से अबकी बार 2023 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा 2023 लीग आखिरी मैच 21 मई रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु  और गुजरात टाइटन के बीच बीएच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु कर्नाटक में खेला जा सकता है यह सब मैं सो जाने के बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाने हैं जो कि आईपीएल के सबसे आखिर में 28 मई 2023 को खेला जाएगा यह सारी आई पी एल 2023 की जानकारी हमने आपको इस ब्लॉग में देने की कोशिश की है

IPL Ki Kamai Kaise Hoti Hai – आईपीएल की कमाई कैसे होती है

वैसे तो आईपीएल के कमाई के बहुत सारे जरिए हैं और आपको पता ही है  कि आईपीएल को कंट्रोल बीसीसीआई करता है जिसका पूरा नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वहीं आईपीएल की पूरी व्यवस्था को संभालता है बीसीसीआई का कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया और ब्रॉडकास्ट के जरिए  कमाई का बहुत बड़ा  जरिया है और आईपीएल की जो फ्रेंचाइजी है वह अपने मीडिया राइट्स और ब्रॉडकास्ट के राइट्स को बेचकर मोटा पैसा कमाती है 

जानकारी के मुताबिक शुरुआत में जो ब्रॉडकास्ट से कमाई होती है उसका 20% हिस्सा बीसीसीआई  अपने पास रखता है और 80 परसेंट कमाई का हिस्सा टीमों को मिलता है

विज्ञापन या एडवरटाइजमेंट्स से  आईपीएल की कमाई – IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui?

विज्ञापन के जरिए भी आईपीएल में बहुत तगड़ी कमाई होती है जिसमें जितने मिट्टी में है उन पर कंपनियों के ब्रांड के नाम अथवा स्टेडियम में जितने भी बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे रहते हैं जिन पर कंपनियों की  स्पॉन्सरशिप होती है उससे भी आईपीएल की बहुत अच्छी कमाई हो जाती है आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों को कई तरह के ऑफर आते हैं ऐड शूट करवाने के लिए उनसे भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है IPL Ki Shuruaat

आईपीएल के दौरान होने वाले मैचों से कमाई

आपको पता ही है कि आईपीएल कितना प्रसिद्ध है उतना ही लोगों में देखने का क्रेज भी है जब भी किसी शहर में आईपीएल का मैच होता है तो उस मैच को देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखना को आते हैं किसी भी कीमत पर इसके लिए आईपीएल प्रत्येक मैच  को देखने के लिए टिकट के लिए अच्छी खासी रकम लेता है साथी स्टेडियम में मिलने वाली जितने भी प्रोडक्ट्स है वह भी मांगे दिए जाते हैं और इसके साथ ही छोटे-मोटे  कार पार्किंग वगैरा आदि से आईपीएल का रेवेन्यू होता है

IPL 2023 Ka Sabse Mahanga Khiladi

आई पी एल 2023 की हुए मिनी ऑप्शन ने सबको हैरान किया क्योंकि इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी बिकने का रिकॉर्ड बना यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है दिनोंदिन आईपीएल का लोगों में क्रेज बढ़ने की वजह से खिलाड़ी भी ऊंचे दामों में बिक रहे हैं जिसमें पंजाब किंग्स के ऑल राउंडर सैम कर्रन को 18.5 करोड़ की कीमत देख कर उनकोटीम में शामिल किया गया है

IPL Winner Prize Money 2023

अबकी बार बीसीसीआई ने जो भी टीम आईपीएल में फाइनल में विजेता बनेगी उस टीम को 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है  इसके साथ ही जो टीम उपविजेता होगी उस टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे और जो टीम थर्ड नंबर आएगी उस टीम को 7 करोड़ रुपए बीसीसीआई देगी और जो टीम चौथे नंबर पर आएगी उस टीम को 6.5 करोड़  रुपए देने की घोषणा बीसीसीआई ने अबकी बार 2023 में की है कुल मिलाकर हम कहे तो बीसीसीआई अबकी बार 2023 में 46.5  करोड रुपए बीसीसीआई टीमों को देगी

IPL 2023 Match Schedule – आई पी एल 2023 मैच शेड्यूल

Article Caption IPL Schedule 2023

League Indian Premier league 2023

Starting date 20 march 2023

Ending date 28 may 2023

Host India

Total teams and match 10, 74

website financeplaninfo.com

आईपीएल शेड्यूल वेन्यू (कार्यक्रम) के साथ 2023 – IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui?

1 25-Mar-2023 (Sunday) 7:30 PM KKR vs CSK

2 26-Mar-2023 7:30 PM MI vs DC

3 26-Mar-2023 7:30 PM RCB vs PBKS

4 27-Mar-2023 7:30 PM LSG vs GT

5 28-Mar-2023 7:30 PM RR vs SRH

6 29-Mar-2023 7:30 PM KKR vs RCB 

7 30-Mar-2023 7:30 PM CSK vs LSG

8 31-Mar-2023 7:30 PM PBKS vs KKR

9 01-Apr-2023 7:30 PM RR vs MI

10 01-Apr-2023 7:30 PM DC vs GT

11 02-Apr-2023 7:30 PM PBKS vs CSK

12 03-Apr-2023 7:30 PM LSG vs SRH

13 04-Apr-2023 7:30 PM RCB vs RR

14 05-Apr-2023 7:30 PM MI vs KKR

15 06-Apr-2023 7:30 PM DC vs LSG

16 07-Apr-2023 7:30 PM PBKS vs GT

17 08-Apr-2023 7:30 PM SRH vs CSK

18 08-Apr-2023 7:30 PM MI vs RCB

19 09-Apr-2023 7:30 PM DC vs KKR

20 09-Apr-2023 7:30 PM LSG vs RR

21 10-Apr-2023 7:30 PM GT vs SRH

22 11-Apr-2023 7:30 PM RCB vs CSK

23 12-Apr-2023 7:30 PM PBKS vs MI

24 13-Apr-2023 7:30 PM GT vs RR

25 14-Apr-2023 7:30 PM KKR vs SRH

26 15-Apr-2023 7:30 PM LSG vs MI

27 15-Apr-2023 7:30 PM RCB vs DC

28 16-Apr-2023 7:30 PM SRH vs PBKH

29 16-Apr-2023 7:30 PM CSK vs GT

30 17-Apr-2023 7:30 PM KKR vs RR

31 18-Apr-2023 7:30 PM RCB vs LSG

32 19-Apr-2023 7:30 PM PBKS vs DC

33 20-Apr-2023 7:30 PM CSK vs MI

34 21-Apr-2023 7:30 PM RR vs DC

35 22-Apr-2023 7:30 PM GJ vs KKR

36 22-Apr-2023 7:30 PM SRH vs RCB

37 23-Apr-2023 7:30 PM MI vs LSG

38 24-Apr-2023 7:30 PM CSK vs PBKS

39 25-Apr-2023 7:30 PM RR vs RCB

40 26-Apr-2023 7:30 PM SRH vs GT

41 27-Apr-2023 7:30 PM KKR vs GT

42 28-Apr-2023 7:30 PM LSG vs PBKS

43 29-Apr-2302 7:30 PM RCB vs GT

44 29-Apr-2023 7:30 PM MI vs RR

45 30-Apr-2023 7:30 PM LSG vs DC 

46 30-Apr-2023 7:30 PM CSK vs SRH

47 01-May-2023 7:30 PM RR vs KKR

48 02-May-2023 7:30 PM PBKS vs GT

49 03-May-2023 7:30 PM CSK vs RCB

50 04-May-2023 7:30 PM SRH vs DC

51 05-May-2023 7:30 PM MI vs GT

52 06-May-2023 7:30 PM RR vs PBKS

53 06-May-2023 7:30 PM KKR vs LSGF

54 07-May-2023 7:30 PM RCB vs SRH

55 07-May-2023 7:30 PM DC vs CSK

56 08-May-2023 7:30 PM KKR vs MI

57 09-May-2023 7:30 PM GT vs LSG

58 10-May-2023 7:30 PM DC vs RR

59 11-May-2023 7:30 PM MI vs CSK

60 12-May-2023 7:30 PM PBKS vs RCB

61 13-May-2023 7:30 PM SRH vs KKR

62 14-May-2023 7:30 PM GT vs CSK

63 14-May-2023 7:30 PM RR vs LSG

64 15-May-2023 7:30 PM DC vs PBKS 

65 16-May-2023 7:30 PM SRH vs MI

66 17-May-2023 7:30 PM LSG vs KKR

67 18-May-2023 7:30 PM GT vs RCB

68 19-May-2023 7:30 PM CSK vs RR

69 20-May-2023 7:30 PM DC vs MI

70 21-May-2023 7:30 PM PBKS vs SRH

71 TBD 7:30 PM QUALIFIER 1

72 TBD 7:30 PM ELIMINATOR

73 TBD 7:30 PM QUALIFIER 2

74 28-May-2023 (Sunday) 7:30 PM FINAL

IPL 2023 Team List – IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui?

Gujarat Titans

Mumbai Indians

 Punjab Kings

Delhi Capitals

Rajasthan Royal

Royal Challengers Bangalore

Sunrisers Hyderabad

Chennai Super Kings

Lucknow Supergiants

Kolkata Knight Riders

IPL Ki Shuruaat

IPL 2023 Live Streaming

 CSK vs KKR 25-Mar-23 7:30 PM

 DC vs MI 26-Mar-23 3:30 PM

 PBKS vs RCB 26-Mar-23 7:30 PM

 GT vs LSG 27-Mar-23 7:30 PM

 SRH vs RR 28-Mar-23 7:30 PM

 RCB vs KKR 29-Mar-23 7:30 PM

 LSG vs CSK 30-Mar-23 7:30 PM

 KKR vs PBKS 31-Mar-23 7:30 PM

 MI vs RR 01-Apr-23 3:30 PM

 GT vs DC 01-Apr-23 7:30 PM

 CSK vs PBKS 02-Apr-23 7:30 PM

SRH vs LSG 03-Apr-23 7:30 PM

 RR vs RCB 04-Apr-23 7:30 PM

 KKR vs MI 05-Apr-23 7:30 PM

 LSG vs DC 06-Apr-23 7:30 PM

 PBKS vs GT 07-Apr-23 7:30 PM

 CSK vs SRH 08-Apr-23 3:30 PM

 RCB vs MI 08-Apr-23 7:30 PM

 KKR vs DC 09-Apr-23 3:30 PM

 RR vs LSG 09-Apr-23 7:30 PM

 SRH vs GT 10-Apr-23 7:30 PM

 CSK vs RCB 11-Apr-23 7:30 PM

 MI vs PBKS 12-Apr-23 7:30 PM

 RR vs GT 13-Apr-23 7:30 PM

 SRH vs KKR 14-Apr-23 7:30 PM

 MI vs LSG 15-Apr-23 3:30 PM

 DC vs RCB 15-Apr-23 7:30 PM

 PBKS vs SRH 16-Apr-23 3:30 PM

 GT vs CSK 16-Apr-23 7:30 PM

 RR vs KKR 17-Apr-23 7:30 PM

 LSG vs RCB 18-Apr-23 7:30 PM

 DC vs PBKS 19-Apr-23 7:30 PM

 MI vs CSK 20-Apr-23 7:30 PM

 DC vs RR 21-Apr-23 7:30 PM

 KKR vs GJ 22-Apr-23 3:30 PM

 RCB vs SRH 22-Apr-23 7:30 PM

 LSG vs MI 23-Apr-23 7:30 PM

 PBKS vs CSK 24-Apr-23 7:30 PM

 RCB vs RR 25-Apr-23 7:30 PM

 GT vs SRH 26-Apr-23 7:30 PM

 DC vs KKR 27-Apr-23 7:30 PM

 PBKS vs LSG 28-Apr-23 7:30 PM

 GT vs RCB 29-Apr-23 3:30 PM

RR vs MI 29-Apr-23 7:30 PM

 DC vs LSG 30-Apr-23 3:30 PM

 SRH vs CSK 30-Apr-23 7:30 PM

 KKR vs RR 01-May-23 7:30 PM

 GT vs PBKS 02-May-23 7:30 PM

 RCB vs CSK 03-May-23 7:30 PM

 DC vs SRH 04-May-23 7:30 PM

 GT vs MI 05-May-23 7:30 PM

 PBKS vs RR 06-May-23 3:30 PM

 LSG vs KKR 06-May-23 3:30 PM

 SRH vs RCB 07-May-23 3:30 PM

 CSK vs DC 07-May-23 7:30:PM

 MI vs KKR 08-May-23 7:30 PM

 LSG vs GT 09-May-23 7:30

 RR vs DC 10-May-23 7:30 PM

 CSK vs MI 11-May-23 7:30 PM

 RCB vs PBKS 12-May-23 7:30 PM

 KKR vs SRH 13-May-23 7:30 PM

 CSK vs GT 14-May-23 3:30 PM

 LSG vs RR 14-May-23 7:30 PM

 PBKS vs DC 15-May-23 7:30 PM

 MI vs SRH 16-May-23 7:30 PM

 KKR vs LSG 17-May-23 7:30 PM

 RCB vs GT 18-May-23 7:30 PM

 RR vs CSK 19-May-23 7:30 PM

 MI vs DC 20-May-23 7:30 PM

 SRH vs PBKS 21-May-23 7:30 PM

 QUALIFIER 1 TBD 7:30 PM

 ELIMINATOR TBD 7:30 PM

 QUALIFIER 2 TBD 7:30 PM

 FINAL 28-May-23 7:30

आज आपने क्या सीखा 

आज हमने आपको इस ब्लॉग में आईपीएल की शुरुआत कब और कैसे हुई  इस बारे में हमने आपको हमारे इस ब्लॉग में बिल्कुल विस्तार से दी है जिसमें कि हमने आपको यह भी बताएं कि आईपीएल  क्या होता है,  आईपीएल की शुरुआत किसने की,आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी कैसे होती है,आईपीएल के नियम , आईपीएल  कौन करवाता है,आईपीएल 2023 का सबसे महंगा प्लेयर कौन है,आईपीएल मैच शेड्यूल वेन्यू  के साथ,आई पी एल 2023 टीम लिस्ट और भी बहुत कुछ हमारी ब्लॉग आईपीएल की शुरुआत कब और कैसे हुई इसमें हमने आपको बताया है आशा है कि आप लोगों को हमारा ब्लॉग शुरू से अंत तक पढ़ने में बहुत ही मजा आया होगा और आपको आईपीएल के बारे में अच्छा ज्ञान मिला होगा  अगर हमारा ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो आप अपने परिवार रिश्तेदार साथियों में ज्यादा से ज्यादा हमारे ब्लॉग को शेयर एंड सपोर्ट करें ताकि हम आगे भी आपको इसी तरह के ब्लॉग देते रहें धन्यवाद\ IPL Ki Shuruaat

Frequently Asked Question (FAQ’s):-

1. आईपीएल इतना लोकप्रिय क्यों है?

आईपीएल के सफलता का प्रमुख कारण यही है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा लोगों की दिलचस्पी है ऑडियंस बहुत बड़ी है आईपीएल को देखने वाली और आईपीएल में भारत का बहुत ज्यादा पैसा लगा होता है बड़ी-बड़ी कंपनियों में उद्योगपतियों के आईपीएल में पैसे लगे होते हैं और आईपीएल को विशाल स्तर पर ऑर्गेनाइज किया जाता है जिस वजह से आईपीएल इतना लोकप्रिय है

2. आईपीएल का विचार किसे मिला?

आईपीएल  की 2007 में बीसीसीआई द्वारा स्थापना किया गया था  और ऑफिशियल तौर पर 2008 में आईपीएल का पहला सीजन करवाया गया था जिसमें राजस्थान रॉयल विजेता रही थी आईपीएल  का आईडिया ललित मोदी ने दिया था

3. भारत में आईपीएल की शुरुआत किसने की?

आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने की थी जो कि  पेशे से बिजनेसमैन और पूर्व क्रिकेट प्रशासक है उन्होंने 2007 में क्रिकेट की स्थापना की और 2008 में पहला आईपीएल सीजन शुरू करवाया था

4. आईपीएल 2023 में कौन खिलाड़ी कितने में बिका?

आई पी एल 2023 में सबसे महंगा खिलाड़ी इंग्लिश ऑल राउंडर सैम करन जोकि 18.5 करोड़ रुपए में बिके

5. आईपीएल 2023 की सबसे मजबूत टीम कौन सी है?

आई पी एल 2023 की सबसे मजबूत टीम फिलहाल मुंबई इंडियंस दिखाई दे रही है

6. आईपीएल टीम का मालिक कौन है?

आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी है

2 thoughts on “IPL Ki Shuruaat Kab Aur Kaise Hui – Ekdum Sahi Jankari Janiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *